पटना:बिहार में जहां एक ओर मानसून कमजोर हो रहा है, वहीं कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद लोगों उमस और गर्मी देखने को मिल रही है. इस दौरान पिछले 24 घंटों में 36 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा का तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया और सबसे ठंडा जिला 23.4 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी रहा.
इन जिलों में बारिश की अलर्ट: पटना मौसम विज्ञान केंद्र के यलो अलर्ट के मुताबिक कई जिलों में आज झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. सिवान, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. वहीं, पटना जिले के कुछ भागों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. हालांकि इस बार दक्षिण पूर्व सहित प्रदेश के कई स्थानों पर बहुत कम वर्षा दर्ज की गई है.