रांची: दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक डीप डिप्रेशन आज रात तक साइक्लोनिक स्ट्रॉम में बदल जाने की संभावना है. चक्रवातीय तूफान में बदल जाने के बाद इसका नाम "फेंगल" होगा, जो सऊदी अरब का दिया हुआ नाम है. इस चक्रवातीय तूफान के अगले दो से तीन दिनों में तमिलनाडु तट पर लैंड फॉल करने की संभावना है. इसके बाद तूफान श्रीलंका की ओर बढ़ जाएगा. दक्षिणी पश्चिमी बंगाल में बन रहे इस चक्रवातीय सिस्टम का बेहद आंशिक असर झारखंड के मौसम पर पड़ने की संभावना है.
मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि चक्रवातीय तूफान फेंगल के बाहरी क्षेत्र में पड़ने का असर झारखंड में कल से दिखेगा. फेंगल के प्रभाव से आसमान में आंशिक बादल छाने की संभावना है.
कल सुबह कोहरा और धुंध बनने की संभावना
मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि कल सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध बनने की संभावना है. साथ ही आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा.
अगले 03 तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान
मौसम केंद्र रांची के निदेशक ने बताया कि अगले तीन दिनों तक राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उसके बाद न्यूनतम तापमान में 02 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी और इस दौरान अधिकतम तापमान में कुछ कमी की संभावना है.