पटना:बिहार में मॉनसून का असर देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दूसरी ओर इसने अभी तक अपनी रफ्तार नहीं पकड़ी है. इस साल बिहार में मॉनसून ने काफी देर से दस्तक दी है. इसके साथ ही जितनी उम्मीद थी, उससे काफी कम बारिश देखने को मिल रही है. मॉनसून की बारिश उत्तर बिहार में देखने को तो मिल रही है, लेकिन दक्षिण बिहार में लोग अभी भी इसके आने के इंताजर में आस लगाए बैठे हैं. वहीं प्रदेश के जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
बिहार में आखिर कब बरसेगा मॉनसून: इन दिनों दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. बारिश में कमी की वजह से धान की फसल लगाने वाले किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बारिश को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मॉनसून फिलहाल झारखंड से होते हुए बिहार के रक्सौल से गुजर रहा है. इस वजह उत्तर बिहार के जिलों सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सुपौल के कई जगहों पर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.