राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त की हत्या, सामने आई हैरान करने वाली कहानी - Mehndipur Balaji Blind Murder

Blind Murder Case Exposed, दौसा पुलिस ने मेहंदीपुर बालाजी में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दिया है. इस हत्याकांड के पीछे की हैरान करने वाली कहानी सामने आई है.

Blind Murder Case Exposed
Blind Murder Case Exposed

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 27, 2024, 10:24 PM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए....

दौसा. जिले के मेहंदीपुर बालाजी में गुरुवार शाम को हुए ब्लाइंड मर्डर मामले में पुलिस ने शनिवार देर शाम खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. बता दें कि गुरुवार देर शाम को बत्तीलाल मीना निवासी चांदेरा की कुछ लोगों द्वारा देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी थी. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए सिकंदरा थाना प्रभारी, मानपुर थाना प्रभारी, बालाहेड़ी थाना प्रभारी, मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी सहित डीएसटी टीम इंचार्ज, साइबर टीम और एफएसएल टीम ने युवक की हत्या के मामले की गहनता से जांच शुरू की.

इस दौरान पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए बत्तीलाल मीना की हत्या के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपियों से पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतक युवक का गिरफ्तार आरोपी जीतेश की पत्नी के साथ अवैध संबंध का शक था. वहीं, पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था, जिसके चलते आरोपियों ने युवक की हत्या का प्लान बनाया था. वहीं, आरोपियों का वारदात से कुछ दिन पूर्व भी मृतक युवक से विवाद हुआ था.

पढ़ें :युवक को जंगल में बुलाकर मारी गोली, घायल ने दोस्त को फोन पर कहा- मुझे बचा लो, अस्पताल में हुई मौत - Murder In Forest

इस तरह प्लानिंग कर दिया वारदात को अंजाम : मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि आरोपी जीतेश बत्तीलाल मीना को साजिश के तहत अपने घर लेकर आया था. जहां से सभी आरोपी उसे ब्रह्मबाद गांव के जंगलों में ले गए. इस दौरान आरोपी जीतेश मीना (35) पुत्र राजपाल मीना, रामनाथ उर्फ पायलेट (36) पुत्र राजाराम मीना, विकास मीना (24) पुत्र राजपाल मीना और अशोक मीना (29) पुत्र श्रीमन मीना निवासी ब्रह्मबाद ने बत्तीलाल मीना पर 315 बोर के देशी कट्टे से फायर कर दिया. जिससे बत्तीलाल मीना गंभीर रूप से घायल हो गया.

आरोपियों में हत्या को देना चाहा आत्महत्या का रूप : इस दौरान आरोपियों ने प्लानिंग के तहत हत्या के मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए बत्तीलाल के मोबाइल से आरोपी जीतेश के मोबाइल पर फोन किया. वहीं, वारदात में इस्तेमाल किया गया देशी कट्टा भी मौके पर छोड़ दिया था. ऐसे में षडयंत्र पूर्वक आरोपी कुछ लोगों के पास घटनास्थल पर पहुंचा, जहां से गंभीर घायल बत्तीलाल को आरोपी सिकराय लेकर पहुंचे, लेकिन गंभीर हालत में डॉक्टरों ने युवक को दौसा रेफर कर दिया. इस दौरान आरोपी जीतेश परिजनों के साथ बत्तीलाल को दौसा लेकर पहुंचा, जिससे परिजनों को उसपर हत्या का शक ना हो, लेकिन दौसा में इलाज के दौरान बत्तीलाल मीना की मौत हो गई. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान आरोपी ने मृतक बत्तीलाल के मोबाइल को अपने कब्जे में रखा.

एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की 5 टीम : वहीं, युवक की हत्या के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बालाजी थाने में धरना शुरू कर दिया. जिसके चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रंजिता शर्मा ने 5 टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. ऐसे में पुलिस ने मामले की गहन जांच पड़ताल कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन आरोपी पुलिस को गुमराह करते रहे. हत्या के मामले में आरोपियों के ऊपर संदेह गहराने से पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ शुरू की. इसके बाद आरोपियों ने बत्तीलाल मीना की हत्या करने की बात कबूल की. ऐसे में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details