बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का मौका, मेगा प्लेसमेंट कैंप में चमक सकती है किस्मत - Mega Placement Camp - MEGA PLACEMENT CAMP
Mega Placement Camp छत्तीसगढ़ के पढ़े लिखे बेरोजगारों के अच्छी खबर हैं. प्राइवेट कंपनी में सैंकड़ों की संख्या में सिक्योरिटी गार्ड और होम केयर टेकर की वैकेंसी निकली है. Jobs in Rajnandgaon
मेगा प्लेसमेंट कैंप में चमक सकती है किस्मत (ETV Bharat Chhattisgarh)
राजनांदगांव :छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए अब नौकरियां ही नौकरियां हैं. जिला रोजगार केंद्र प्रदेश में कंपनियों के माध्यम से प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रहा है.जिसमें लोगों को रोजगार मिल रहा है.इसी कड़ी में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव की तरफ से 30 अगस्त को लगाया जा रहा है.
राजनांदगांव में मेगा प्लेसमेंट कैंप :जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 30 अगस्त 2024 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है. उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
किन पदों के लिए निकली भर्ती :इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से फॉयर एण्ड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट राम नगर सुपेला भिलाई केवल पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50, फॉयर मेन के 20, सिक्योरिटी गार्ड के 150, हैवी लायसेंस ड्राईवर के 10 भर्तियां लेगा. वहीं महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए होम केयर टेकर सर्विसेस के 100 पदों पर भर्ती ली जाएगी.
यही नहीं एसआईएस इंडिया प्रायवेट लिमिटेड सिंगरौली मध्यप्रदेश पुरूष अभ्यर्थियों के लिए सिक्योरिटी गार्ड के 360 और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 140 पदों पर भर्ती लेगा. प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता से जुड़े सभी प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज का फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड लाना जरुरी है.