मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एमसीबी जिले में नामांकन रैली का आयोजन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक मार्च किया. रैली में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
मंत्री जायसवाल का बयान: रैली के दौरान कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दावा किया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन दे रही है. उन्होंने कहा, "छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रति ग्रामीण और शहरी जनता में भारी उत्साह है. इसी का नतीजा है कि हजारों की संख्या में लोग स्वतःस्फूर्त हमारे प्रत्याशियों के समर्थन में आए हैं."
मंत्री जायसवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 11 तारीख तक शहरी चुनाव प्रचार में जुटे रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर के कार्यकर्ता छोटी-छोटी सभाओं और बैठकों के जरिए जनता से संवाद करेंगे. मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले एक साल में प्रदेश में विकास कार्य किए हैं, जिनकी जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता हितग्राहियों से मिलकर संवाद करेंगे.
भाजपा जिला अध्यक्ष ने की कार्यकर्ताओं से अपील: भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और दावा किया कि जनता भाजपा को पूरी तरह समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा, "आज हमारे क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में हजारों समर्थक जुटे हैं. सभी दसों जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के समर्थक पूरे जोश में हैं."
भाजपा जिला अध्यक्ष चंपा देवी पावले ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को बताएंगे और पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करेंगे. भाजपा का दावा है कि जनता सरकार के विकास कार्यों से संतुष्ट है और पंचायत चुनाव में पार्टी को समर्थन मिलेगा.