झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिमडेगा में मेगा लीगल एनवायरमेंट कैंप का आयोजन, मानव तस्करी पर अंकुश लगाने की प्रयास - MEGA LEGAL ENVIRONMENT CAMP

सिमडेगा में मेगा लीगल एनवायरमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों को मानव तस्करों से बचे रहने की सलाह दी गई.

MEGA LEGAL ENVIRONMENT CAMP
सिमडेगा में मानव तस्करी एक समस्या, जागरुकता कार्यक्रम आयोजित (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2025, 6:38 PM IST

सिमडेगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज मेगा लीगल एनवायरमेंट कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से मानव तस्करी की समस्या तथा उस पर अंकुश लगाने पर विस्तृत चर्चा की गई.

मेगा लीगल एनवायरमेंट कैंप की मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड हाईकोर्ट की जोनल जज अनुभा रावत चौधरी शामिल हुईं. न्यायमूर्ति ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके पश्चात अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्थानीय महिलाओं द्वारा स्वागत किया गया. वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जोनल जज अनुभा रावत चौधरी ने सभी को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई. तत्पश्चात लोकतंत्र में दिए गए अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की.

सिमडेगा में मेगा लीगल एनवायरमेंट कैंप (Etv Bharat)

इस अवसर पर प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा द्वारा कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य और कैंप के फायदे बताए गए. इसके बाद नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानव तस्करी पर कलाकारों द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा आदिवासी बहुत जिला है. मानव तस्करी को एक गंभीर समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मानव तस्करों के विरुद्ध कारवाई करने तथा तस्करी के शिकार हुए लोगों को मुक्त कराने के लिए कटिबद्ध है.

इसके बाद हाईकोर्ट की जोनल जज अनुभा रावत चौधरी ने मानव तस्करी को सिमडेगा जिले के लिए कलंक बताते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन से लेकर आम जनता तक सभी को साथ आकर प्रयास करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जैसे पिछड़े जिले में आज रोजगार का घोर अभाव है. इसी का फायदा मानव तस्कर उठाते हैं और भोले भाले गरीब लोगों को शहर की चकाचौंध दिखाकर बड़े-बड़े सपने पूरे कराने के नाम पर महानगरों में ले जाकर उन्हें बेच देते हैं, जिससे इन गरीबों का वर्षों तक शोषण होता है.

उन्होंने कहा कि तस्करी के बाद रेस्क्यू करना ही एक मुख्य काम नहीं है. हम सभी को तस्करी से पूर्व ही लोगों को इसके शिकार होने से बचाना है. क्योंकि जागरूकता से ही यह संभव है और तभी जाकर मानव तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकेगा.

न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी ने सिमडेगा न्याय प्रशासन द्वारा तैयार किए गए क्यूआर कोड को जारी किया. इससे जिले के लोग घर बैठकर अपनी परेशानी या शिकायत अधिकारी तक पहुंचा सकते हैं. जिले का कोई व्यक्ति अपने स्मार्टफोन से QR कोड को स्कैन करेगा तो उसके मोबाइल फोन में एक आवेदन फॉर्म ओपन होगा, संबंधित व्यक्ति इस फॉर्म में अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, और अपनी शिकायत दर्ज करके सबमिट कर देगा तो आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पोर्टल में आ जाएगा. इसके पश्चात उसके समाधान के लिए कार्य किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

साधु की भेष में घूम रहे मानव तस्कर, अच्छे घर की बच्ची को बहला फुसला कर ले जाने की थी तैयारी, ऐसे विफल हुई योजना - Three human traffickers arrested

मानव तस्कर के चंगुल से बचाई गई दो नाबालिग, पौल्टी फार्म में काम करने के लिए ले जाई जा रही थी हरियाणा - Human trafficking in Ranchi

झारखंड से मानव तस्करी कर युवकों को ले जाया जा रहा विदेश, फिर उनसे कराई जाती है साइबर ठगी - Cybercrime by human traffickers

ABOUT THE AUTHOR

...view details