दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली में GRAP-2 के नियमों को लागू करने के लिए सचिवालय में हुई बैठक, जानिए क्या-क्या हुआ

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रैप-2 नियमों को सख्ती से लागू करवाने का निर्देश दिया है.

ग्रैप 2 के नियमों को लागू करने के लिए के लिए दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक
ग्रैप 2 के नियमों को लागू करने के लिए के लिए दिल्ली सचिवालय में हुई बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2024, 4:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप 2 लागू किया है. इसके नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सचिवालय में मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक की. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. पानी के छिड़काव कार्य को बढ़ाने के साथ मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें.

सड़कों से उड़ने वाली धूल को कम करने के लिए पानी के छिड़काव को तेज किया जाएगा. एमसीडी के 6200 अतिरिक्त कर्मचारी सड़क की धूल को साफ करने के लिए लगाए जाएंगे. हॉटस्पॉट एरिया में पानी में पाउडर मिलाकर छिड़काव किया जाएगा. दिल्ली के अंडर कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन साइट्स के निरीक्षण का काम तेज किया जाएगा. हर टीम नियमित दो साइट का निरीक्षण करेंगी. हॉटस्पॉट का डेली निरीक्षण किया जाएगा.

दिल्ली में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है, लेकिन फिर भी बिजली विभाग को कहा गया है कि कम से कम पावर कट लगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 97 चौराहों को चिह्नित किया है, जहां पर ट्रैफिक जाम होता है. वहां पर 1800 पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया गया है. एनवायरमेंट डिपार्मेंट ने रेडियो अखबार व अन्य माध्यमों के जरिए जागरुकता का काम शुरू किया है. लोग निजी वाहन को लेकर ना निकले, इसके लिए पार्किंग शुल्क को बढ़ाया जाएगा. एनडीएमसी और एमसीडी बैठक कर जल्द पार्किंग शुल्क निर्धारित करेंगी.

कल से 40 और अतिरिक्त फेरे लगाएगी मेट्रो: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मेट्रो और बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी. अभी मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 4200 ट्रिप है. कल से 40 और अतिरिक्त फेरे दिल्ली मेट्रो लगेगी, जिससे लोग प्राइवेट गाड़ियों को छोड़कर मेट्रो में सफल करें. अभी दिल्ली में बसे 15 मिनट में स्टॉप पर आती हैं. बसों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाकर स्टॉप पर वेटिंग समय को काम किया जाएगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.

सुरक्षा गार्डों को रात में हीटर देना अनिवार्य: पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली के अंदर सभी सरकारी गैर सरकारी संस्थान या आरडब्ल्यूए जहां पर भी रात में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगती है, वहां पर सुरक्षा गार्ड को ठंड से बचने के लिए हीटर देना अनिवार्य किया जाएगा. इसके लिए बहुत जल्द दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की ओर से आदेश जारी किया जाएगा. हीटर रहने से सुरक्षा गार्ड खुद को ठंड से बचने के लिए लकड़ी नहीं जलाएंगे.

यूपी, हरियाणा, राजस्थान से डीजल बसें दिल्ली में ना भेजने की अपील:मंत्री ने कहा कि दिल्ली में जितना प्रदूषण होता है उससे अधिक प्रदूषण दिल्ली से सटे अन्य राज्यों में होता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से निवेदन करना चाहता हूं कि ग्रैप के नियमों का वहां पर भी शक्ति से पालन किया जाए. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से बड़े पैमाने पर बसें दिल्ली आती हैं. तीनों राज्यों के परिवहन मंत्री से निवेदन करते हैं कि जब तक दिल्ली में प्रदूषण है तब तक दिल्ली में डीजल की बीएस 3 व बीएस 4 बसें ना भेजें. सीएनजी या इलेक्ट्रिक बसें ही भेजें जिससे कि प्रदूषण न हो.

यमुना के प्रदूषण पर राजनीति कर रही भाजपा: राय ने कहा कि यमुना नदी में प्रदूषण पहले की तुलना में काम हुआ है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक कर रही है. भाजपा ने दिल्ली के सारे काम ठप करने के लिए हमारे सभी नेताओं को उठाकर जेल में भेज दिया. यदि यमुना नदी में प्रदूषण होता तो पहले भी दिखता, आखिर ऐसा क्या है कि दीपावली और छठ पर ही कालिंदी कुंज के पास यमुना नदी में झाग होता है, जहां पर नाल जाकर गिरता है. भाजपा से निवेदन है कि वह भी अपना काम कर लें. हमने यमुना की सफाई का काम शुरू कर दिया है और धूमधाम से छठ महापर्व मनाएंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में पेट्रोल की 15 साल और डीजल की 10 साल पुरानी गाड़ियों पर लगी रोक
  2. Delhi: दिल्ली-NCR में 'GRAP' लागू होते ही एक्शन में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, 10 संस्थानों पर लगाया लाखों का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details