नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की रोकथाम के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने ग्रैप 2 लागू किया है. इसके नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सचिवालय में मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक की. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. पानी के छिड़काव कार्य को बढ़ाने के साथ मेट्रो और बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें.
सड़कों से उड़ने वाली धूल को कम करने के लिए पानी के छिड़काव को तेज किया जाएगा. एमसीडी के 6200 अतिरिक्त कर्मचारी सड़क की धूल को साफ करने के लिए लगाए जाएंगे. हॉटस्पॉट एरिया में पानी में पाउडर मिलाकर छिड़काव किया जाएगा. दिल्ली के अंडर कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन साइट्स के निरीक्षण का काम तेज किया जाएगा. हर टीम नियमित दो साइट का निरीक्षण करेंगी. हॉटस्पॉट का डेली निरीक्षण किया जाएगा.
दिल्ली में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है, लेकिन फिर भी बिजली विभाग को कहा गया है कि कम से कम पावर कट लगे. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 97 चौराहों को चिह्नित किया है, जहां पर ट्रैफिक जाम होता है. वहां पर 1800 पुलिस कर्मियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट में लगाया गया है. एनवायरमेंट डिपार्मेंट ने रेडियो अखबार व अन्य माध्यमों के जरिए जागरुकता का काम शुरू किया है. लोग निजी वाहन को लेकर ना निकले, इसके लिए पार्किंग शुल्क को बढ़ाया जाएगा. एनडीएमसी और एमसीडी बैठक कर जल्द पार्किंग शुल्क निर्धारित करेंगी.
कल से 40 और अतिरिक्त फेरे लगाएगी मेट्रो: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मेट्रो और बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएगी. अभी मेट्रो की फ्रीक्वेंसी 4200 ट्रिप है. कल से 40 और अतिरिक्त फेरे दिल्ली मेट्रो लगेगी, जिससे लोग प्राइवेट गाड़ियों को छोड़कर मेट्रो में सफल करें. अभी दिल्ली में बसे 15 मिनट में स्टॉप पर आती हैं. बसों की फ्रीक्वेंसी को बढ़ाकर स्टॉप पर वेटिंग समय को काम किया जाएगा, जिससे सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा.