देहरादूनःस्टेट हेल्थ सिस्टम रिसोर्स सेंटर, उत्तराखंड की ओर से प्रदेश में इमरजेंसी ट्रॉमा केयर नेटवर्क स्थापित किया जाना है. जिसको लेकर मंगलवार को देहरादून एनएचएम सभागार में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर उत्तराखंड, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश और हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के समन्वय से आपातकालीन स्थिति में गंभीर रूप से घायल मरीजों को तत्काल बेहतर इलाज दिया जाने के लिए उत्तराखंड में ट्रॉमा केयर नेटवर्क को स्थापित किए जाने पर चर्चा की गई.
बैठक के दौरान मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने राज्य में ट्रॉमा केयर नेटवर्क और गोल्डन ऑवर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आपात्कालीन स्थिति में आम व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए, बेहतर उपचार के लिए तकनीकी इंटरवेंशन पर ध्यान देने की जरूरत है. 108 के पास चिकित्सा केंद्रों के मैप उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेष ट्रॉमा ट्रेनिंग के संवेदीकरण और पैरामेडिक्स स्टाफ के ट्रॉमा केयर को लेकर प्रशिक्षण दिया जाए. साथ ही हेल्थ फैसिलिटीज मैपिंग किए जाने के भी निर्देश दिए.