जयपुर : बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार को दिनभर बैठकों का दौर चला. बैठक में बीजेपी के सदस्यता अभियान को लेकर मंथन हुआ और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने अभियान की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई. सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में बीजेपी को 15 अक्टूबर तक सवा करोड़ सदस्य बनाने हैं. अभियान का पहला चरण 30 सितंबर को खत्म होगा, लेकिन बीजेपी प्रदेश में अभी तक 23 लाख ही सदस्य बना पाई है. सदस्यता अभियान का दूसरा चरण एक अक्टूबर से शुरू होगा.
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने आंकड़े कम होने का कारण पूछा तो संयोजकों ने बताया कि बारिश के बाद प्रदेश में इस समय खेती का समय चल रहा है.ऐसे में सदस्यता अभियान जोर नहीं पकड़ पा रहा. इसके बाद बीएल संतोष ने कहा कि अगर लोग खेती में व्यस्त हैं तो खेतों में जाकर सदस्य बनाएं, ताकि तय आंकड़े तक पहुंच सके. BJP कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक में प्रदेश स्तर और जिला के संयोजक, जयपुर संभाग के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे. सदस्यता अभियान को लेकर बीएल संतोष ने यह भी कहा कि आखिर सदस्य बनाने में किस तरह की समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि जिले के जिला परिषद सदस्य पंचायत समिति सदस्य और पार्षदों को भी सदस्यता अभियान से जोड़ा जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग बीजेपी से जुड़ सकें. इसके अलावा बैठक में उप चुनाव को लेकर भी मंथन हुआ.
सदस्यता अभियान को लेकर बैठक (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-धीमी पड़ी सदस्यता अभियान को गति देने में जुटी पार्टी, पंडित दीनदयाल के जन्मदिन पर 21 लाख सदस्य बानाने का दावा - BJP Membership in Rajasthan
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष ने बैठक में कहा कि अपने साथी कार्यकर्ताओं में नेतृत्व के गुण विकसित करें. उनके नेता बनने से आपका कद स्वतः बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा विचार आधारित पार्टी है. यहां कार्यकर्ता अपने कार्य के बल पर महत्वपूर्ण है. सदस्यता अभियान कार्यकर्ता निर्माण की दिशा में पहला कदम है, इसलिए इस पर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने अभियान की सफलता के लिए तीन सूत्रीय मंत्र देते हुए कहा कि प्रतिदिन सदस्य बनाएं. मंडल के हर बूथ पर सक्रियता बढ़ाएं और सदस्यता अभियान में व्यक्तिगत रेफरल की संख्या बढ़ाई जाए.
विपक्ष बना रहा अराजकता का माहौल :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने समीक्षा बैठक में कहा कि देश में विपक्ष भ्रम फैलाकर अराजकता का माहौल बना रहा है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा धूमिल कर रहे हैं. संसद में हिन्दुओं को हिंसक बताने की हिमाकत की जा रही है. इतना ही नहीं, देश में आपसी सदभावना को तोड़ने के लिए माहौल बनाया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर देश के 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की एकता, अखंडता और संस्कृति के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान से जुड़ने के लिए देशभर में उत्साह देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें-टारगेट अभी दूर है ! 20 दिन में सिर्फ 20 लाख सदस्य, कैसे पूरा होगा सवा करोड़ का लक्ष्य? - BJP Membership in Rajasthan
सदस्यता के लिए महा अभियान :सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक डॉ अरूण चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक की प्रस्तावना रखते हुए बताया कि सदस्यता अभियान का प्रथम चरण बुधवार को समाप्त हो गया है. अब 15 अक्टूबर तक अभियान का दूसरा चरण चलेगा. इसमें 29 सितंबर को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम, 5 और 6 अक्टूबर और 13 से 14 अक्टूबर को सदस्यता का महा अभियान चलाया जाएगा. भाजपा सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि अगले 18 दिनों में सदस्यता को गति देने के लिए 3 महा अभियान चलाया जाएगा.
भाजपा की ताकत उसके कार्यकर्ता :भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कमजोर मन से नहीं, मजबूत मन के साथ संगठन के कार्य में जुटे, क्योंकि भाजपा की ताकत उसके कार्यकर्ता हैं. उन्होंने लोकसभा चुनावों के परिणामों की चर्चा करते हुए कहा कि सीटें भले ही कम हुई हों, लेकिन 2019 के मुकाबले 2024 में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है और ओडिसा में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है. आंध्र प्रदेश में हम सरकार के सहयोगी की भूमिका में हैं. देश के 13 प्रांतों में हमारी सरकार है और 18 प्रांतों में एनडीए सरकार कार्य कर रही है. ये सब भाजपा के कार्यकर्ताओं के संघर्ष और सतत कार्य का परिणाम है.