रायपुर: मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक में 69 प्रकरणों पर विचार हुआ. 11 प्रकरणों का निराकरण किया गया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज अपराधों पर मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में हुई.
मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक:मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक में अलग अलग जिलों में राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े प्रकरणों में से 69 प्रकरणों की समीक्षा की गई. इनमें से 11 प्रकरणों को मंत्रिपरिषद उपसमिति ने अनुशंसा की है. अब इसे मंत्रिपरिषद के विचार के लिए पेश किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े प्रकरण: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त 2024 को मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में 38 और आज 11 विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े प्रकरणों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.