छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े प्रकरणों पर मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक, जानिए डिटेल्स

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज प्रकरणों पर मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक हुई.

Meeting of the Sub Committee of the Council of Ministers
मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 16, 2024, 1:47 PM IST

रायपुर: मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक में 69 प्रकरणों पर विचार हुआ. 11 प्रकरणों का निराकरण किया गया है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. राजनीतिक आंदोलनों से सम्बंधित दर्ज अपराधों पर मंत्रिपरिषद की उपसमिति की बैठक मंत्रालय महानदी भवन में हुई.

मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक:मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक में अलग अलग जिलों में राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े प्रकरणों में से 69 प्रकरणों की समीक्षा की गई. इनमें से 11 प्रकरणों को मंत्रिपरिषद उपसमिति ने अनुशंसा की है. अब इसे मंत्रिपरिषद के विचार के लिए पेश किया जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बैठक में राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े प्रकरण: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि 7 अगस्त 2024 को मंत्रिमण्डलीय उपसमिति की बैठक में 38 और आज 11 विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से जुड़े प्रकरणों को कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा.

मंत्रिपरिषद उपसमिति की बैठक में ये मंत्री रहे मौजूद:इस बैठक में मंत्रिपरिषद की उप समिति के सदस्य उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मौजूद रहे.

साय कैबिनेट की बैठक: बता दें कि आज साय कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में हो रही है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में डीए बढ़ा: छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत बढ़ाया. पहले डीए 46 प्रतिशत था जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. 1 अक्टूबर से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा.

दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ में DA बढ़ा, अब 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता, साय सरकार का बड़ा ऐलान
झारखंड में सीटिंग सीएम को बिना कारण जेल भेजा, ये विपक्ष का नहीं हमारा मुद्दा: जयसिंह अग्रवाल
कवर्धा लोहारीडीह कांड में खुलासा, शिवप्रसाद साहू की हुई थी हत्या, आरोपी MP से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details