करनाल:हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता की. प्रदेश में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की गति को तेज करने और आम जनता की सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए सीएम ने महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उच्च अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की.
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, डीजीपी शत्रुजीत कपूर सहित मंडल आयुक्त, सभी रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों/महानिरीक्षक और पुलिस आयुक्त मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने हमारा संविधान- हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत संविधान प्रस्तावना वाचन भी किया.
28 फरवरी तक लागू होंगे 3 नए आपराधिक कानून : बैठक में सीएम ने तीन नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन और प्रदेश के विकास कार्यों पर समीक्षा की. सीएम ने कहा कि 28 फरवरी 2025 तक प्रदेश में 3 नए आपराधिक कानून पूर्ण रूप से लागू हो जाएंगे. इन कानूनों के हिसाब से सिस्टम में आधारभूत परिवर्तन करना होगा. सीएम ने कहा कि सरकार जेल से ही कैदियों की वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग की व्यवस्था कर रही है.
नशे पर लगाम कसनी होगी : उन्होंने आगे कहा कि ई-समन और ई चालान की व्यवस्था को भी अपनाना होगा. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नशे के खिलाफ और सख्ती करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान को लेकर जन जागरण करना होगा. नशा रोकने के अभियान में सभी विभागों के साथ-साथ महिला, युवा जनप्रतिनिधियों को शामिल करना होगा. जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक नशा रोकने के प्रयासों के संबंध में मासिक बैठक करें. उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र पर सख्ती से निरीक्षण जरूरी है. जो केंद्र मानकों पर खरा नहीं उतरें, उसको तुरंत बंद करने के भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं.
डीसी और एसपी के बीच समन्वय हो : उन्होंने कहा कि अपराधियों के बीच पुलिस का भय का वातावरण होना चाहिए. महिलाओं से जुड़े अपराध पर गंभीरता अधिकारी दिखाएं. इन सभी अपराधों पर लगातार प्रदेश स्तर पर मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहा हूं. डीसी और एसपी के बीच समन्वय जरूर रखें, समन्वय के अभाव को गंभीरता से लिया जाएगा. हमारा व्यवहार पीड़ितों के प्रति सहानुभूति पूर्ण और अपराधियों के बीच आक्रामक होना चाहिए.