झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झामुमो की बैठकः पार्टी पदाधिकारियों को मंईयां सम्मान यात्रा को सफल बनाने का निर्देश - JMM meeting - JMM MEETING

JMM leaders meeting in Ranchi. झामुमो के छह जिलों के पार्टी की बैठक हुई. जिसमें मंईयां सम्मान यात्रा को सफल बनाने को लेकर उनको निर्देश दिए गये. ये मीटिंग रांची में आयोजित की गयी.

Meeting of party officials of six districts of JMM in Ranchi
रांची में झामुमो की बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2024, 5:27 PM IST

रांची: झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब अपनी गतिविधियां बढ़ा दी है. एक ओर जहां सरकारी के स्तर पर फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के साथ हर जिले का भ्रमण कर रहे हैं. दूसरी ओर सोमवार से सरकार के कई मंत्रियों ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का राजनीतिक लाभ लेने के लिए मंईयां सम्मान यात्रा शुरू कर दी है.

इस सबके बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय नेतृत्व लगातार अलग-अलग जिले के प्रखंड स्तर तक के सभी पार्टी पदाधिकारियों की गहन बैठक कर रहे हैं. एक खास बात बैठक में यह दिख रहा है कि पहले सोशल मीडिया को कोई खास तवज्जो नहीं देने वाली पार्टी झामुमो का अब फोकस सोशल मीडिया पर भी है. यही वजह है कि अब हर बैठक में एक सत्र पार्टी के सोशल मीडिया विभाग का भी होता है.

रांची में जेएमएम की बैठक की जानकारी देते पार्टी नेता (ETV Bharat)

रांची के सोहराई भवन में छह झामुमो जिला इकाई के साथ बैठक

कोल्हान के सभी जिले और पलामू, लातेहार, गढ़वा झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक के बाद सोमवार को रांची में गुमला, लोहरदगा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची और गिरिडीह जिले की बैठक हो रही है. इस बैठक में इन सभी जिलों से आनेवाले प्रखंड स्तर तक के सभी पार्टी पदाधिकारी और केंद्रीय समिति के सदस्य, पदाधिकारी शामिल हुए. इस मीटिंग में कई विषयों पर चर्चा की गयी.

मंईयां सम्मान यात्रा को सफल बनाने के लिए खास निर्देश

आज की बैठक में इस पर भी रणनीति बनी कि कैसे भाजपा के परिवर्तन यात्रा की धार को कुंद किया जा सकता है. इसके साथ-साथ 23 सितंबर से शुरू हुई मंईयां सम्मान यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए भी केंद्रीय नेतृत्व की ओर से निर्देश दिए गए.

राज्यसभा सांसद महुआ माजी भी बैठक में हुईं शामिल

झारखंड मुक्ति मोर्चा की आज की महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. जहां संगठन का काम देख रहे केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय की भूमिका मुख्य रही. वहीं राज्यसभा सांसद महुआ माजी, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय सहित कई नेता शामिल रहे.

झामुमो की बैठक में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी (ETV Bharat)

सरकार की फ्लैगशिप योजना को गांव-गांव तक पहुंचाएंगें कार्यकर्ता

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि संदेश साफ है कि हमें राज्य में फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए जुट जाना है. अपने नेता हेमंत सोरेन के संदेश को गांव कस्बों तक पहुंचाना है. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता को देते हुए यह भी बताना है कि कैसे भाजपा लगातार राज्य की लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को परेशान किया. उनको झूठे केस में जेल भेजा ताकि गरीबों पिछड़ों, आदिवासियों, महिलाओं, युवाओं के हित में लिए गए फैसले धरातल पर नहीं उतरे. भाजपा की समाज को तोड़ने वाली राजनीति का भी पर्दाफाश पार्टी के नेता और कार्यकर्ता करेंगे.

27 सितंबर को इन छह जिलों के झामुमो नेताओं के साथ होगी बैठक

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि 27 सितंबर को रांची के सोहराई भवन में बोकारो, धनबाद, चतरा, कोडरमा, खूंटी, सिमडेगा जिला झामुमो की बैठक होगी.

इसे भी पढ़ें- गढ़वा से मंईयां सम्मान यात्रा शुरूः जिन्हें झारखंड का विकास नहीं सुहाता है उन्हें उखाड़ फेंकना है- कल्पना सोरेन - Maiya Samman Yatra

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस का मंईयां सम्मेलनः कहा- महिला सशक्तिकरण लिए गठबंधन सरकार कृतसंकल्पित - Maiya Sammelan

ABOUT THE AUTHOR

...view details