झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में जेएमएम का एक दिवसीय प्रमंडलीय बैठक, पर्टी के 46वें स्थापना दिवस को लेकर बनी रणनीति - JMM FOUNDATION DAY IN DUMKA

दुमका में जेएमएम द्वारा प्रमंडलीय बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में 2 फरवरी को होने वाले स्थापना दिवस को लेकर रणनीति बनाई गई.

JMM FOUNDATION DAY IN DUMKA
बैठक में शामिल जेएमएम पार्टी पदाधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 19, 2025, 7:39 PM IST

दुमका: जिले के गांधी मैदान में आगामी 2 फरवरी को सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 46वां स्थापना दिवस मनाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को दुमका क्लब ग्राउंड में एक दिवसीय प्रमंडलीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री से लेकर सांसद और कई विधायक भी शामिल हुए.

संवाददाता मनोज केशरी की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

दुमका जिले के क्लब ग्राउंड में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा संथाल परगना प्रमंडलीय स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आने वाले 2 फरवरी को झामुमो के 46वां स्थापना दिवस समारोह को कैसे बेहतर ढंग से मनाया जाए, उस रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, दुमका सांसद नलिन सोरेन के साथ विधायक बसंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, लुईस मरांडी, आलोक कुमार सोरेन, हेमलाल मुर्मू, उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

बेहतर स्थापना दिवस मनाने के लिए बनी रणनीति

झामुमो के इस प्रमंडलीय बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में जामा से विधायक लुईस मरांडी ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि 2 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि इस बार आप लोगों की मेहनत से झारखंड विधानसभा का एकतरफा रिजल्ट आया है. इसलिए हम सबों का यह दायित्व है कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े.

बैठक में आए महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमारे नेता शिबू सोरेन के द्वारा इस समारोह का आयोजन होता आया है. उनके संदेशों को हमलोग सुनते थे. उनकी बातें हम लोगों के लिए पूरे वर्ष का रोड मैप होता था. उनके बताए गए कार्यों को हमलोग धरातल पर उतारते थे. आने वाले दिनों में भी हमें वही करना है, ताकि जनता जिन्होंने काफी उम्मीद के साथ हमारी सरकार बनाई है, उस पर खरे उतरे सकें.

कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए दुमका विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि राज्य की जनता ने दोबारा सत्ता का बागडोर जेएमएम को सौंपा है. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे बढ़ने को कहा है. विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि जहां तक झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी की बात है तो आप अधिक से अधिक संख्या में दुमका के गांधी मैदान में पहुंचकर इसे सफल बनाए.

बैठक में आए झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि हेमंत सरकार ने जनता के लिए विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है. जहां तक मेरे विभाग की बात है तो इसमें काफी काम हुआ है और आने वाले वर्षों में भी होगा. उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्थापना दिवस समारोह में देवघर जिला से कम से कम 10 हजार लोग भाग लेंगे. इधर दुमका सांसद नलिन सोरेन ने कहा कि यह स्थापना दिवस समारोह कई दशक से आयोजित होता आ रहा. यह कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार करता है. हमलोग इस दिन का काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं.

ये भी पढ़ें-झामुमो की चाहत इनमें से किसी को बना दे नेता विपक्ष, बीजेपी ने कहा- सोच समझकर लेंगे फैसला

झामुमो स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां शुरू, मंत्री और विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जीवन संगिनी गिरिडीह की धरती से करेंगी सार्वजनिक जीवन की शुरुआत, पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details