दुमका: जिले के गांधी मैदान में आगामी 2 फरवरी को सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 46वां स्थापना दिवस मनाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रविवार को दुमका क्लब ग्राउंड में एक दिवसीय प्रमंडलीय बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में झारखंड सरकार के मंत्री से लेकर सांसद और कई विधायक भी शामिल हुए.
दुमका जिले के क्लब ग्राउंड में रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा संथाल परगना प्रमंडलीय स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें आने वाले 2 फरवरी को झामुमो के 46वां स्थापना दिवस समारोह को कैसे बेहतर ढंग से मनाया जाए, उस रणनीति पर चर्चा की गई. बैठक में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, दुमका सांसद नलिन सोरेन के साथ विधायक बसंत सोरेन, स्टीफन मरांडी, लुईस मरांडी, आलोक कुमार सोरेन, हेमलाल मुर्मू, उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
बेहतर स्थापना दिवस मनाने के लिए बनी रणनीति
झामुमो के इस प्रमंडलीय बैठक में पार्टी के सभी नेताओं ने मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में जामा से विधायक लुईस मरांडी ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि 2 फरवरी को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि इस बार आप लोगों की मेहनत से झारखंड विधानसभा का एकतरफा रिजल्ट आया है. इसलिए हम सबों का यह दायित्व है कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े.
बैठक में आए महेशपुर विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि हमारे नेता शिबू सोरेन के द्वारा इस समारोह का आयोजन होता आया है. उनके संदेशों को हमलोग सुनते थे. उनकी बातें हम लोगों के लिए पूरे वर्ष का रोड मैप होता था. उनके बताए गए कार्यों को हमलोग धरातल पर उतारते थे. आने वाले दिनों में भी हमें वही करना है, ताकि जनता जिन्होंने काफी उम्मीद के साथ हमारी सरकार बनाई है, उस पर खरे उतरे सकें.