मेरठ :यूपी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर की है. मंत्री ने गुरुवार को मेरठ में अधिकारियों के साथ बैठक में एनसीआर के जिलों में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव यादव के ट्वीट पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार के कार्यों से बहुत संतुष्ट है. बार-बार बहकावे में आने वाली नहीं है.
बता दें कि पारा गिरने से प्रदेश की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब हो गया है. इसकी वजह से सुबह से लेकर शाम तक बढ़ते प्रदूषण की वजह से समस्या हो रही है. इसी को लेकर वन, पर्यावरण, जंतु, उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अरुण सक्सेना ने गुरुवार को मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर एवं शामली में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई के बाबत समीक्षा बैठक की. संबंधित अधिकारियों ने किए जा रहे प्रयासों को साझा किया. इसके बाद मंत्री ने आबोहवा दूषित होने से रोकने के प्रभावी इंतजाम करने के निर्देश दिए. बैठक में अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन भी मौजूद रहे.