हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लंबित DA और एरियर को लेकर CM के सचिव के साथ बैठक रही बेनतीजा, अब सचिवालय संघ मुख्यमंत्री से करेगा मुलाकात - Pending DA and arrears - PENDING DA AND ARREARS

Employees meeting with CM Secretary: हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ की मुख्यमंत्री के सचिव के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही. अब सचिवालय कर्मचारी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक करेंगे. डिटेल में पढ़ें खबर...

सचिवालय संघ की सीएम के सचिव के साथ बैठक
सचिवालय संघ की सीएम के सचिव के साथ बैठक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 10:20 PM IST

शिमला: हिमाचल में डीए और छठे संशोधित वेतनमान के भुगतान करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव के साथ हुई शनिवार को हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ की वार्ता बेनतीजा रही. अब सचिवालय कर्मचारियों के दूसरे दौर की वार्ता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ होगी.

इस मुलाकात के दौरान कर्मचारी मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगों को रखेंगे. पहले सचिवालय कर्मचारियों की वार्ता सीएम सुक्खू के साथ होनी निर्धारित थी, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई जिस कारण उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए आईजीएमसी अस्पताल के लिए लाया गया.

लंबित DA और एरियर को लेकर बैठक रही बेनतीजा (ETV Bharat)

ऐसे में सीएम का स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ को वार्ता के लिए बुलाया था जिसमें सचिवालय के कर्मचारियों ने सरकार के साथ संवाद के लिए पहले प्रिविलेज मोशन और कर्मचारी नेताओं को जारी किए मैमों वापस लेने का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद मुख्यमंत्री से दूसरे दौर की वार्ता होगी.

प्रिविलेज मोशन वापस लेने के बाद ही होगी वार्ता

हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवा परिसंघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा "मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर के साथ आज कर्मचारियों की वार्ता हुई जिसमें हमने पहले कंडीशन रखी की किसी भी समस्या का समाधान संवाद होता है. पहले कर्मचारियों के खिलाफ लाए गए प्रिविलेज मोशन और जारी किए गए मैमों को वापस लिया जाए. इसके बाद ही आगे की वार्ता की जाएगी."

इस पर मुख्यमंत्री के सचिव ने विचार करने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को भी इस स्थिति को लेकर अवगत करवाए जाने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कर्मचारियों की मुख्य मांगें डीए और छठे वेतनमान के संशोधित एरियर के भुगतान की है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की तीन किस्त देय हैं. वहीं, अब चौथी किस्त भी देने के लिए जारी होगी. ऐसे में हमने सरकार से कम से कम डीए की दो किस्तें देने की मांग रखी है.

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत ने प्रवासियों के मुद्दे को लेकर दिया बयान, हिमाचली हैं बहुत अच्छे लोग लेकिन अपनी जमीन और बेटियों की रक्षा जरूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details