झारखंड

jharkhand

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर बैठक, बंगाल और झारखंड पुलिस अधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा - Jharkhand Assembly Election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 18, 2024, 9:06 PM IST

Meeting of Bengal and Jharkhand officers. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल और झारखंड के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों की बैठक की गई. इस दौरान दोनों राज्यों के पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर समन्वय स्थापित किया गया

meeting-of-bengal-and-jharkhand-police-officers-regarding-assembly-elections
पुलिस अधिकारियों की बैठक (ETV BHARAT)

धनबाद: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बंगाल-झारखंड के वरीय पुलिस पदाधिकारियों की बैठक रविवार को निरसा अनुमंडल के पंचेत में आयोजित की गई. बैठक में आगामी झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं, सूचनाओं के अदान-प्रदान, आपसी तालमेल और अपराधियों के धर-पकड़ में दोनों राज्यों के पुलिस द्वारा सहयोग करने पर बल दिया गया.

एसडीपीओ का बयान (ETV BHARAT)

अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वांछित अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ बंगाल और झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी. अगर बंगाल का कोई अपराधी झारखंड में रह रहा है या यहां का अपराधी बंगाल में छिपा बैठा है तो उसकी गिरफ्तारी के लिए दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर सहयोग के साथ अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करेगी.

इस बारे में निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड से लगने वाले सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी. सीमा पर कई चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. इसके अलावा महत्वपूर्ण जगहों का चयन किया जाएगा. हथियार, शराब और पैसों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी आपस में साझा की जाएगी, ताकि जिस तरह लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, उसी तरह विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से कराने का लक्ष्य है. इसे लेकर दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई गई.

ये भी पढ़ें:खींचतान में धनवार विधानसभा सीट, बाबूलाल के करीबी माने जाते हैं निरंजन, बोले- पार्टी ने टिकट दिया तो ठीक नहीं तो निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

ये भी पढ़ें:'भारत बंद' को शांतिपूर्ण सफल बनाने का आह्वान! बंद से पहले निकाली जाएगी मशाल जुलूस

ABOUT THE AUTHOR

...view details