कुचामनसिटी:अखिल भारतीय किसान सभा की जिलास्तरीय बैठक आयोजित की गई. बाद में कृषि मंडी प्रांगण में विभिन्न मांगों को लेकर आम सभा हुई. इसमें भाकपा के प्रदेश सचिव और किसान सभा के जिलाध्यक्ष भागीरथ नेतड़ ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. सभा के अंत में किसानों ने उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च करके एसडीएम सुनील चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश सचिव भागीरथ नेतड़ ने बताया कि किसानों ने ज्ञापन में कई मांगें की है. इसमें बिजली के निजीकरण को समाप्त करने, नागौर जिले को नहर से जोड़ने, 765 केवीए लाइन का मुआवजा भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अनुसार देने और बकाया फसल बीमा क्लेम किसानों के खातों में डालने की मांग की गई. इसी प्रकार रबी फसल 2023 -24 की फसल खराब का मुआवजा देने, कृषि विभाग की योजनाओं का बकाया अनुदान किसानों को देने, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने, गाय के दूध का भाव 50 रुपए प्रति लीटर और भैंस का 70 रुपए प्रति लीटर करने किए जाने, और किसानों के लिए खेतों में जाने के लिए सरकारी भूमि चारागाह सिवायचक वन विभाग में से रास्ते निकाले जाने की मांग भी की गई.