पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह गोकुलपुर आम बगीचा में हुआ. समारोह में मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मु, महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मराण्डी एवं सांसद विजय हांसदा मुख्य रूप से मौजूद रहे.
इस मौके पर आगामी 2 फरवरी को दुमका में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई. मौजूद कार्यकर्ताओं को वर्तमान सांगठनिक ढांचे के अलावा, संगठन मजबूती को लेकर दिशा निर्देश सांसद तथा विधायक द्वारा दिये गये.
वहीं, केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मु ने संगठन से वैसे लोगो को जोड़ने की अपील की जो पार्टी की नीतियों को मानते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में विशेष रूप से काम कर सकें. आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत से प्रखंड तक संगठन को मजबूती देने का निर्णय लिया गया. बैठक में आगामी 19 जनवरी को दुमका में आयोजित प्रमंडलीय बैठक के बाद दुमका में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटने का निर्णय लिया गया.