उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में मालगाड़ी के पेट्रोल भरे वैगन में लगी भीषण आग, अग्निशमनकर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा - FIRE in Meerut - FIRE IN MEERUT

मेरठ के अग्निशमन विभाग की सतर्कता से सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा होते होते बच गया. दरअसल यहां खड़ी मालगाड़ी के पेट्रोल भरे वैगन में भयंकर आग लग गई थी. वैगन में करीब 65 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था. Fire in Meerut

मेरठ में पेट्रोल भरे वैगन में लगी आग.
मेरठ में पेट्रोल भरे वैगन में लगी आग. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 6:23 PM IST

मेरठ में मालगाड़ी के पेट्रोल भरे वैगन में लगी भीषण आग. (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ :मेरठ में शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के एक पेट्रोल भरे वैगन (डिब्बे) में अचानक आग लग गई. वैगन में पैट्रोल भरा हुआ था. आग लगने से रेल अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. इस दौरान सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पहले वैगन को मालगाड़ी से अलग किया. इसके बाद दो दमकल वाहनों की मदद से आग बुझायी. यह मालगाड़ी मेरठ के परतापुर स्थित तेल डिपो में जानी थी.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी आकाश कुमार ने बताया कि शनिवार को सिटी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के एक वैगन (डिब्बे) में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद तत्काल दमकल दस्ते को रवाना किया गया. एक दमकल घंटाघर और दूसरा दमकल पुलिस लाइन से मौके पर पहुंचा. इसके बाद अग्निशमन दस्ते ने पहले पेट्रोल भरे वैगन को मालगाड़ी से अलग किया गया और दूर ले जाकर आग बुझाई गई.

अग्निशमन विभाग के अधिकारी के अनुसार वैगन में 65 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था. यह मालगाड़ी परतापुर तेल डिपो जा रही थी. हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है. अग्निशमन विभाग के साथ इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अधिकारी आग लगने के कारणों की जानकारी जुटा रहे हैं. फिलहाल अग्निशमन विभाग की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में कबाड़ के गोदाम में गिरा जलता पटाखा, लगी भीषण आग, परिवार वालों ने भाग कर बचाई जान

यह भी पढ़ें : Watch Video: पावर लूम फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों का सामान जलकर राख

ABOUT THE AUTHOR

...view details