मेरठ: यूपी के मेरठ में एक साल पहले एक युवक को कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटा था और उसके ऊपर पेशाब की थी. साथ ही पेशाब पिलाने की भी कोशिश की थी. इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया था. सोमवार की रात पीड़ित युवक रितिक की हत्या कर दी गई. उसके परिवार वालों का कहना है कि जिन लड़कों ने पिछले साल उनके बेटे के साथ सरेआम मारपीट की थी और यूरीन पिलाया था, उन्हीं ने उसकी हत्या की है.
बता दें कि पिछले साल दीपावली से पहले रितिक के साथ पेशाब कांड हुआ था. युवकों ने उसके ऊपर पेशाब की थी, मारपीट की थी और अधमरा करके उसे छोड़ दिया था. तब आरोपियों ने ही वीडियो भी बनाई थी और वह वायरल कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके एक आरोपी आशीष को जेल भेज दिया था. जबकि बाकी पर कार्रवाई के लिए परिवार वालों ने पुलिस से कई बार गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ.
रितिक के पिता करण सिंह का कहना है कि वर्तमान में आरोपी खुले घूम रहे थे. जो जेल गया था वह भी जमानत पर है. एक साल में दो बार उनके बेटे पर हमला हुआ लेकिन, पुलिस की तरफ से इंसाफ नहीं मिला. रितिक की मां का कहना है कि इस बार तो हद ही कर दी, उनके बेटे की जान चली गई. अब वे जी कर क्या करेंगे. अब घर में दो बेटियां हैं. हमें इंसाफ नहीं मिला.
रितिक के पिता करण सिंह ने बताया कि रात को उसके नंबर से डेढ़ बजे किसी राहुल नाम के लडके ने फोन किया था. उसने कहा था, अंकल जी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आ जाओ. हम फौरन वहां पहुंचे तो देखा रितिक का पूरा शरीर नीला पड़ा था. डॉक्टरों ने बताया कि यहां मृत अवस्था में ही लाया गया था.
करण सिंह ने बताया कि कल रात को बार-बार उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन उसका फोन नहीं उठा. जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो उसका शरीर नीला पड़ा हुआ था. शरीर देखकर लग रहा है कि उनके बेटे को जहर देकर मारा गया है. उनका आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों पर सख्त एक्शन नहीं लिया, इसी लिए बेटे के साथ बार-बार बुरा होता रहा और अब तो बेटे की जान ही ले ली.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरसी गुप्ता ने बताया कि उन्हें इमरजेंसी ऑफिसर ने बताया था कि जिस वक्त रितिक को मेडिकल कॉलेज लाया गया, वह मृत अवस्था में था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अब कुछ बताया जाएगा.