मेरठ :मेरठ में एक फोटोग्राफर ने गर्लफ्रेंड से बात करने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक फोटो स्टूडियो में काम करता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच और प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस दौरान फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए.
पुलिस के अनुसार मोदीनगर क्षेत्र स्थित फोटो स्टूडियो में बहसूमा का रहने वाला अंकुश कुमार जाटव (20) भराला गांव में अपने मामा सुरेश के यहां रह रहा था. अंकुश मोदीनगर पुरानी एलआईसी बिल्डिंग के पास सर्विस रोड पर अमरजीत के फोटो स्टूडियो में काम करता था. उसकी किसी लड़की से बातचीत होती थी. गुरुवार को अंकुश किसी शादी में फोटो शूट करने के लिए गया हुआ था. काम खत्म कर वह वापस स्टूडियो पहुंचा और स्टूडियो में संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि अंकुश स्टूडियो के ऊपर बने कमरे में गया था. वहां महिला दोस्त से फोन पर बात करने लगा. तभी दोनों का आपस में कोई विवाद हुआ. इस दौरान उसने कहा कि वो मरने जा रहा है. यह कह कर उसने फोन काट दिया. इसके बाद अंकुश की महिला दोस्त ने अंकुश के दोस्त विकास को फोन किया. उसने विकास से कहा कि अंकुश ने गुस्से में फोन काटा है, जाकर देखो. इसके बाद विकास तुरंत स्टूडियो पहुंचा, जहां अंकुश का शव कमरे में मिला. इसके बाद विकास ने स्टूडियो मालिक अमरजीत और परिजनों को सूचना दी. स्टूडियो मालिक अमरजीत ने पुलिस को सूचना दी थी.