उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में शॉर्ट सर्किट से फ्लैट में लगी आग, युवक ने जान पर खेलकर बचाई महिला और बच्चे की जान - MEERUT FIRE ACCIDENT

MEERUT RASHID NAGAR FIRE : बालकनी से अंदर घुसा युवक. मोहल्ले के लोगों ने पाया आग पर काबू.

मेरठ के एक फ्लैट में लगी आग.
मेरठ के एक फ्लैट में लगी आग. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 1:23 PM IST

मेरठ : थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के रशीदनगर में रविवार की देर रात एक फ्लैट की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई. आग शॉर्ट सर्किट से लगी. एक महिला और उसका बच्चा अंदर फंस गए. चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग पहुंच गए. एक युवक अपनी जान पर खेलकर मकान में घुस गया. इसके बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मोहल्ले के लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया.

लिसाड़ी रोड स्थित रशीदनगर में एक तीन मंजिला फ्लैट है. दूसरी मंजिल वसीम की है. इसमें वह परिवार समेत रहता है. वसीम का एटूजेड के नाम से सदर बाजार थाना क्षेत्र में आबूलेन पर कपड़ों का शोरूम है. रविवार रात 12:00 बजे वसीम किसी काम से घर के बाहर गया था. इस दौरान उसके फ्लैट में आग लग गई. कुछ ही देर में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं.

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. अंदर वसीम की पत्नी शीबा और उसका 2 साल का बच्चा एनाईजा फंस गए. पत्नी के शोर मचाने पर रशीदनगर का रहने वाला जावेद अपनी जान पर खेलकर बालकनी के रास्ते अंदर पहुंच गया. उसने महिला और उसके बच्चे को बाहर निकाल लिया. बाद में लोगों ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी.

हालांकि इससे पहले मोहल्ले के लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया. वहीं भीषण आग के कारण वसीम के मकान में मौजूद लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड अधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुची थी लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी. आग के चपेट में आने से परिवार बाल बाल बचा है. स्थानीय लोगों का काफी सहयोग रहा है. नुकसान का अनुमान अभी नही लगाया जा सका है. जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में चलती कार में लगी आगः ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details