मेरठ : रूस की राजधानी मास्को की रहने वाली महिला ईकतरीना अपने साथियों के साथ टूरिस्ट वीजा पर भारत के अलग-अलग शहरों का भ्रमण कर रहीं हैं. वह मेरठ घूमने के लिए पहुंचीं थीं. कुछ समय बाद उनके साथी देहरादून के लिए रवाना हो गए. महिला अकेले ही घूम रही थी. इस दौरान उसके रुपये खत्म हो गए. उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करे, इस पर मेरठ पुलिस ने उसकी मदद की. होटल में रुकवाया, खाना खिलाया और रोडवेज बस से देहरादून भिजवाया. महिला ने वहां पहुंचकर धन्यवाद कहा. मोबाइल पर भेजे संदेश में लिखा यूपी पुलिस बहुत अच्छी है.
मास्को की रहने वाली महिला ईकतरीना साथियों के साथ छह मार्च से भारत में टूरिस्ट वीजा पर घूम रहीं हैं. वह अपने साथियों के साथ भारत के अलग-अलग शहरों का भ्रमण कर रहीं हैं. शुक्रवार को वह मेरठ में घूम रहीं थीं, इस दौरान उनके साथी देहरादून के लिए रवाना हो गए. घूमते-घूमते ईकतरीना के पैसे खत्म हो गए. इस पर वह परेशान हो उठी. कुछ समय के बाद वह पुलिस के पास पहुंची.