मेरठ : जिले में प्रेम प्रसंग में पति की हत्या की आशंका का मामला सामने आया है. मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूर नगर का है. यहां का रहने वाला नदीम पिछले 15 दिन से लापता है. नदीम के घरवालों को शक है की नदीम की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी है. परिजनों का आरोप है कि पत्नी व प्रेमी ने नदीम की लाश को नदी में बहा दिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पत्नी और पड़ोसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
13 साल पहले हुआ था निकाह :पुलिस के मुताबिक, मेरठ के रहने वाले नदीम का करीब 13 साल पहले दिल्ली निवासी गुड्डी से निकाह हुआ था. नदीम के परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि पिछले दो साल से उनकी बहू का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि दोनों अक्सर फोन और बातें करते रहते थे. नदीम को इस बात का पता चल गया था. उसने पत्नी को रोकने का प्रयास किया तो गुड्डी और उसके प्रेमी ने नदीम को मार डाला. और नदीम के शव को गंग नहर में बहा दिया. परिजनों ने पुलिस को 25 जनवरी को बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 25 जनवरी से नदीम लापता है. पुलिस नदीम को खोजने में लगी हुई है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पत्नी और पड़ोसी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद से पुलिस नदीम को खोज रही है, वहीं पड़ोसी युवक भी 25 जनवरी से फरार था. मंगलवार को पुलिस ने पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया था और अब दोनों के साथ पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.