मेरठ :वेस्ट यूपी की चर्चित शोभित यूनिवर्सिटी ने बड़ा निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय ने तय किया है कि देशभर में जो भी शहीद परिवार हैं उनके परिवार का कोई भी सदस्य अगर कोई भी हायर एजुकेशन से संबंधित जो भी शिक्षा ग्रहण करना चाहता है, विश्वविद्यालय ऐसे परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवाओं को पूरी तरह से एकदम निशुल्क अध्ययन कराएगा. ईटीवी भारत से बातचीत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों के परिवार के बेटे-बेटियों को विश्वविद्यालय में न सिर्फ प्रवेश दिया जाएगा, बल्कि बिल्कुल निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ हॉस्टल की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.
कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र कहते हैं कि उनका मानना है कि ऐसे बच्चों को बहुत सारे अधिकार ऐसे हैं जो भारत सरकार दे रही है, लेकिन उन शहीद परिवारों के लिए समाज को भी आगे आने की आवश्यकता है. शिक्षा द्वारा पूरा जीवन बदला जा सकता है. इसी सोच के साथ शोभित विश्वविद्यालय ने यह तय किया है कि शहीदों के बच्चे विश्वविद्यालय में किसी भी कोर्स में जो विश्वविद्यालय में चल रहे हैं यदि पढ़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है और उनका अभिनंदन है.