मेरठ :मेडिकल थाना क्षेत्र में सीजर फैमिली यूनिसेक्स सैलून नाम से संचालित मसाज पार्लर पर छापा मारकर पुलिस ने 9 युवतियों समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. छापामार कार्रवाई के दौरान युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है. पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी का DVR भी कब्जे में लिया है. यह कार्रवाई एक बैंककर्मी की शिकायत के बाद की गई, जिसमें उसने कहा था कि मसाज कराने का उसका वीडियो बनाकर उससे तीन लाख रुपये से ज्यादा वसूले गए.
मसाज पार्लर में रेड. देखें खबर (Video Credit : ETV Bharat) एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पार्लर में मसाज कराकर ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए बैंककर्मी ने एसएसपी से शिकायत की थी. शिकायतकर्ता बैंककर्मी का आरोप था कि गुप्त कैमरे से उसका वीडियाे बनाकर ब्लैकमेलिंग कर तीन लाख रुपये हड़पे गए थे. इसके बाद भी 5 लाख रुपये की और मांगे जा रहे थे. पैसे नहीं देने पर आरोपी स्पा वाले वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे.
इसके बाद सीओ सिविल लाइन के नेतृत्व में टीम का गठन करके मसाज पार्लर में कार्रवाई की गई. इस दौरान जिस्मफरोशी में संलिप्त अयाना खान और आयशा खान नाम की दो महिलाएं समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अयाना और आयशा मसाज पार्लर संचालित करती हैं. दोनों महिलाएं मेरठ के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों की रहने वाली हैं. एसपी देहात ने बताया कि जांच की जा रही है. पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि नोएडा और गुरुग्राम समेत दिल्ली से युवतियों को बुलाया जाता था. मसाज पार्लर में ग्राहकों को प्रलोभन देकर गलत काम करने के लिए ऑफर किया जाता था. इसके लिए मसाज पार्लर संचालिका महिलाएं अलग से पैसे वसूलती थीं. सभी के मोबाइल फोन कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें : मेरठ में सेक्स रैकेट का खुलासा, छापामारी में 8 जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले
यह भी पढ़ें : मेरठ में जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश, एक युवती समेत पांच पकड़े गए