मेरठ : मेरठ पुलिस को बड़ी कामियाबी मिली है. मेरठ में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन से किडनैप हुए किशोर गुलशन को रेलवे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जीआरपी ने किशोर को सकौती के एक गांव से बरामद कर लाई है. गांव में किशोर पुलिस को मजदूरी करता मिला. पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान के रिश्तेदारों ने किशोर को ट्रेन से अपहरण किया था और अब वे उससे मजदूरी करा रहे थे.
बता दें, छत्तीसगढ़ के शक्ति जिले के थाना हसौद के गांव डोगाडी निवासी जगदीश के छोटे बेटे गुलशन (14) का कुछ लोगों ने सकौती रेलवे स्टेशन से अपहरण कर लिया था. गुलशन अपने बड़े भाई जयश्री के साथ हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहा था. जयश्री का आरोप था कि रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने कोई मदद नहीं कर रही थी. इसके बाद जयश्री ने छत्तीगढ़ सीएम से गुहार लगाई थी. जयश्री ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसमें छत्तीसगढ़ सीएम और IAS अधिकारियों को मेंशन किया गया था. इस वीडियो का छत्तीसगढ़ पुलिस ने संज्ञान लिया और IPS अंकिता शर्मा ने मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन टांडा से बात की.