उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किडनैपिंग केस: हास्य कलाकार सुनील पाल ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री और मेरठ पुलिस को दिया धन्यवाद - COMEDIAN SUNIL PAL KIDNAPPING

मेरठ पुलिस ने किडनैपिंग के आरोपी अर्जुन कर्णवाल को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.

कॉमेडियन सुनील पाल
कॉमेडियन सुनील पाल (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

मेरठ : हास्य कलाकार सुनील पाल की किडनैपिंग के मामले में मेरठ पुलिस ने अर्जुन कर्णवाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. इसके बाद मेरठ पुलिस ने मुख्य आरोपी लवी पाल ओर उसके साथियों पर 25-25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को इनाम देने की बात कही है.

कॉमेडियन सुनील पाल ने एक वीडियो साझा कर यूपी के मुख्यमंत्री और मेरठ पुलिस का धन्यवाद दिया है. हास्य कलाकार सुनील पाल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मेरठ पुलिस ने जो उनके लिए किया है और आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है उससे साफ है कि उत्तर प्रदेश कितना सेफ है. सुनील पाल ने कहा कि 2 अक्टूबर को उनको मेरठ के आसपास उनकी किडनैपिंग हुई थी. जिसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपहरणकर्ताओं पर सख्त एक्शन लिया और उनके निर्देश ओर यूपी के मेरठ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को पकड़ा.

हास्य कलाकार ने कहा कि एक आरोपी को तो मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया. जिसके पैर में गोली लगी है. इस काम के लिए वे मेरठ पुलिस का धन्यवाद करते हैं. उम्मीद है कि जल्द ही इस साजिश के सभी अपहरणकर्ताओं का जल्द खुलासा होगा. मेरठ पुलिस ने जो किया है वो प्रशंसा का हिस्सा है. इस कामियाबी के लिए वो योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद करते हैं.

यह भी पढ़ें : किडनैपिंग केस में पुलिस कार्रवाई से हास्य कलाकार सुनील पाल खुश, सीएम योगी के लिए कही ये बात... - ARTIST SUNIL PAL PRAISED CM YOGI

यह भी पढ़ें : सुनील पाल अपहरण केस; गिरफ्तार अर्जुन कर्णवाल ने दारोगा की पिस्टल छीन की फायरिंग, मुठभेड़ में पैर में लगी गोली - COMEDIAN SUNIL PAL KIDNAPPING CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details