उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में रियल स्टेट कारोबारी के घर 50 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, वृंदावन दर्शन करने गया था परिवार - Theft in businessmans house

मेरठ में रियल स्टेट कारोबारी के घर से 50 लाख की चोरी हो गई है. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद किसी नजदीकी की साजिश होने के बात कही है. Theft in Businessmans House

रियल स्टेट कारोबारी के घर पहुंचे पुलिस अधिकारी व व्यापारी.
रियल स्टेट कारोबारी के घर पहुंचे पुलिस अधिकारी व व्यापारी. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 9:57 AM IST

मेरठ :मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के बंगला नंबर 210 बी में रियल स्टेट कारोबारी राजीव सिंघल के घर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर कैश सहित डायमंड और सोने की ज्वैलरी ले गए हैं. कारोबारी के अनुसार 50 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है. चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर गेट फांदकर घर में अंदर घुसे, दरवाजा खोला और घर में रखे माल पर हाथ साफ कर दिया.

बताया गया कि राजीव सिंघल पत्नी डिंपल के साथ शुक्रवार को सुबह आठ बजे वृंदावन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने गए थे. उनके साथ ड्राइवर और एक बेटा सार्थक भी उनके साथ गया था. घर में छोटा बेटा अर्जुन और बड़ा बेटा पार्थ था. बड़े बेटे पार्थ ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे के आसपास वह घर में ताला लगाकर छोर्ट भाई अर्जुन को पड़ोसियों के घर छोड़ कर बाजार चला गया था. पड़ोसी को ही अपने मकान की चाभी भी दे दी.


पार्थ ने पुलिस को बताया है कि उसके बाजार जाने के बाद घर में शाम 5 बजे के करीब कामवाली बाई आई थी. कामवाली पड़ोसियों से चाभी लेकर काम करने घर में घुसी तो टूटा ताला और दरवाजा खुला देख उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया. कामवाली का शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे. इसके बाद पड़ोसियों ने फोन कर सभी को सूचना दी. इसके बाद सूचना पर पुलिस, सीओ, व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे.


राजीव सिंघल के रिश्तेदार आनंद कुमार ने बताया कि 50 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है. हीरे, सोने के जेवर, काफी कैश गायब है. सीसीटीवी में चोर कैद हुए हैं. एक आदमी गेट फांदकर घर में कूदता और फिर बाहर निकलता दिख रहा है. एक बाइक पर दो युवक आए थे जो घर के बाहर रुकते हैं. एक युवक गेट फांदकर घर में अंदर घुसता और दूसरा बाहर खड़ा रहता है. बाद में अंदर घुसा युवक गेट फांदकर ही बाहर जाता दिख रहा है.



व्यापारी नेता अजय गुप्ता का कहना है कि शहर में अपराध बेकाबू हैं. चोरों के हौसले बुलंद हैं. दिनदहाड़े बीच बाजार इलाके में इस तरह बड़ी चोरी की वारदात हो रही है. सुबह मवाना में सिक्योरिटी गार्ड से गन लूट ली. दोपहर में साढ़े चार लाख रुपयों की कैश लूट हुई है. अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. सीओ कैंट प्रकाश चन्द्र अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह क्राइम सीन है उससे कोई जानकार ही वारदात के पीछे शामिल लग रहा है. क्योंकि घर में सारा सामान अपनी जगह है. केवल अलमारी से कीमती चीजें गायब हैं. चांदी का सामान भी है. पीड़ित वृंदावन से मेरठ आ चुके हैं. सीसीटीवी के आधार पर जांच कर जल्द ही चोरी की घटना का अनावरण कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : मेरठ मेडिकल कॉलेज से चोरी हुआ बच्चा बरामद, CCTV में कैद शातिर चोर

यह भी पढ़ें : बंद मकान से ताला तोड़ लोहे की खिड़की और सामान उड़ा ले गए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details