मेरठ :मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के बंगला नंबर 210 बी में रियल स्टेट कारोबारी राजीव सिंघल के घर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर कैश सहित डायमंड और सोने की ज्वैलरी ले गए हैं. कारोबारी के अनुसार 50 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है. चोरी की घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. सीसीटीवी में दिख रहा है कि चोर गेट फांदकर घर में अंदर घुसे, दरवाजा खोला और घर में रखे माल पर हाथ साफ कर दिया.
बताया गया कि राजीव सिंघल पत्नी डिंपल के साथ शुक्रवार को सुबह आठ बजे वृंदावन भगवान श्री कृष्ण के दर्शन करने गए थे. उनके साथ ड्राइवर और एक बेटा सार्थक भी उनके साथ गया था. घर में छोटा बेटा अर्जुन और बड़ा बेटा पार्थ था. बड़े बेटे पार्थ ने बताया कि दोपहर लगभग दो बजे के आसपास वह घर में ताला लगाकर छोर्ट भाई अर्जुन को पड़ोसियों के घर छोड़ कर बाजार चला गया था. पड़ोसी को ही अपने मकान की चाभी भी दे दी.
पार्थ ने पुलिस को बताया है कि उसके बाजार जाने के बाद घर में शाम 5 बजे के करीब कामवाली बाई आई थी. कामवाली पड़ोसियों से चाभी लेकर काम करने घर में घुसी तो टूटा ताला और दरवाजा खुला देख उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया. कामवाली का शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे. इसके बाद पड़ोसियों ने फोन कर सभी को सूचना दी. इसके बाद सूचना पर पुलिस, सीओ, व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता मौके पर पहुंचे.