मेरठ हादसा: पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे मंत्री धर्मपाल सिंह. (Video Credit; ETV Bharat) मेरठ :लोहियानगर अंतर्गत जाकिर कॉलोनी में बीते शनिवार को तीन मंजिला मकान ढहने और इसमें परिवार के 11 लोगों की मौत के बाद ढांढस बंधाने के लिए जनप्रतिनिधियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. सोमवार को कैबिनेट मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने पहुंचकर परिवार का ढांढ़स बंधाया. कहा कि सरकार परिवार के पुनर्वास के लिए हर संभव प्रयास करेगी, जीविकोपार्जन का भी इंतजाम करेगी. वहीं कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी पहुंचे. हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने उन पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया.
मेरठ हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे इमरान मसूद. (Video Credit; ETV Bharat) धर्मपाल सिंह ने अफसरों को निर्देश दिए कि परिवार को किसी भी तरह की समस्या न हो, उनके पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक कदम प्रशासन उठाए जाएं. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए. मंत्री ने बताया कि इस घटना से वह व्यथित हैं. उन्हें मुख्यमंत्री योगी ने मौके पर भेजा है. कहा कि यह एक दुःखद हादसा है और सरकार पूरी तरह से परिवार के साथ है. जो भी संभव होगा, वह सरकार करेगी.
वहीं सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद भी मिलने पहुंचे. इस मौके पर कुछ स्थानीय लोगों ने उनपर राजनीति करने का आरोप लगाया. मसूद ने कहा सरकार की तरफ से जो मदद की घोषणा की गई है, वह नाकाफी है. सरकार से मांग की कि ज्यादा से ज्यादा पीड़ित परिवार की मदद हो. इधर जैसे ही इमरान मसूद जाकिर कॉलोनी पहुंचे, कुछ लोगों ने उनका विरोध करना शुरु क़र दिया. सांसद पर आरोप लगाया कि उनकी पार्टी ने कोई घोषणा की, न ही मृतकों और उनके परिवार की मदद की, सिर्फ राजनीति करने आए हैं. कहा कि इमरान यहां सिर्फ केवल वाहवाही लूटने आए हैं. स्थानीय लोगों कहा कि हादसे के बाद से लगातार जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार मदद में जुटी है.
यह भी पढ़ें : मेरठ बिल्डिंग हादसा: मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख मुआवजा, एक और महिला की मौत, एक साथ 10 शव सुपुर्द-ए-खाक - Meerut building accident case