मेरठ : थाना जानी क्षेत्र के रघुनाथ मोड़ पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार सास और दामाद की जान ले ली. हादसे में तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाने के साथ घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
मेरठ देहात के खानपुर गांव निवासी सुनील (28) पुत्र राजकुमार अपनी सास हरबीरी पत्नी बृजपाल निवासी आसमाबाद गढ़ व अपने जीजा सोनू निवासी ढिंढाला के साथ सोमवार को रिश्तेदारी में गए था. मंगलवार सुबह सुनील हरबीरी व सोनू के साथ वापस खानपुर गांव लौट रहे थे. रघुनाथपुर मोड़ के पास सामने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भिड़ंत में सुनील व हरबीरी की मौके पर ही मौत हो गई थी. गंभीर रूप से घायल सोनू के पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.