उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में निर्माणाधीन रेलवे अंडर पास के गड्ढे में गिरी बुजुर्ग, राहगीरों ने बचाई जान - meerut accident - MEERUT ACCIDENT

मेरठ में सकोटी स्टेशन के पास निर्माणाधीन रेलवे अंडरपास के लिए खोद गए गड्डे आसपास के दुकानदारों और राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं. पानी भरा होने और फिसलन के वजह से गड्ढों में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं. Meerut Accident

गड्ढे से महिला को निकालते राहगीर.
गड्ढे से महिला को निकालते राहगीर. (Photo Credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 5:14 PM IST

गड्ढे में गिरी बुजुर्ग को निकालते राहगीर. (Video Credit : ETV Bharat)

मेरठ :दौराला थाना क्षेत्र के सकोटी स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडरपास के गड्ढे में सोमवार को एक वृद्ध महिला गिर गई. महिला के शोर के मचाने पर राहगीरों की नजर उस पड़ी तो आननफानन कुछ लोगों से महिला के गड्ढे से निकाला. बताया जा रहा है कि गड्ढे में गिरने से महिला को मामूली चोटें आई थीं. वह अपने घर चली गई है.

जानकारी के अनुसार सकौती गांव निवासी बर्फी देवी (65) किसी काम से सकौती के बाजार में गई थी. खरीदारी करके वापस घर लौटने के दौरान वह निर्माणाधीन अंडरपास के बराबर से गुजरी तो वहां फिसलन की वजह से पानी भरे गड्ढे में जा गिरी. गनीमत रही गड्ढे में पानी कम था. इस दौरान बर्फी देवी ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और किसी तरह महिला को गड्ढे से बाहर निकाला. इसके बाद परिजनों को फोन पर जानकारी दी और उसको घर पहुंचाया.

वहीं घटना के बाद आसपास के व्यापारियों लोगों ने रेलवे विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया. व्यापारी अनिल कुमार का कहना था कि काफी दिनों से अंडरपास का निर्माण अधूरा पड़ा है. कई बार शिकायत करने के बाद भी रेलवे निर्माण कार्य पूरा नहीं करा रहा है. इसकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है. बुजुर्ग महिला के गड्ढे में गिरने से पहले कई लोग हादसे का शिकार हो चुके हैं. दो पहिया वाहन सवार अक्सर चोटिल होते हैं.

यह भी पढ़ें : रोडवेज बस की टक्कर से दो युवकों की मौत

यह भी पढ़ें : स्कूल बस से कुचलकर छात्रा की मौत, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details