मेरठ :क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग मेरठ की ओर से अक्टूबर में 36 रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से निजी क्षेत्र की कम्पनियों में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को शानदार मौका मिलने वाला है.
मेरठ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक शशिभूषण उपाध्याय के अनुसार अक्टूबर में मेरठ, गाज़ियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, औऱ बागपत जिले में कुल 36 रोजगार मेले अक्टूबर में लगेंगे. इसमें युवक और युवतियों को 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह से लेकर 35 हजार रुपये तक की सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है.
क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मंडल भर के प्रत्येक जनपद में इस माह में प्रत्येक बुधवार को रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. इनके अतिरिक्त दो रोजगार मेले प्रत्येक जनपद में वृहद स्तर पर लगाए जाएंगे. मेरठ कार्यालय परिसर में जो रोजगार मेले हो रहे हैं उनमें 5 से 10 कम्पनीयां आमंत्रित की जाएंगी. इनके अलावा जो हर जिले में दो वृहद स्तर पर रोजगार मेले लग रहे हैं वहां 25 से 30 कम्पनियां आमंत्रित की जाएंगी. वर्तमान में मेरठ समेत मंडल के सभी जिलों में रोजगार संगम पर पंजीकृत युवाओं की संख्या लगभग 7000 हजार है.