झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद में जरूरतमंदों को देने के बजाय जला दी जा रही सरकारी दवाइयां, एक्सपायर होने के बाद लापरवाही छिपाने की कोशिश - government hospital in Balliapur

Medicines expired. धनबाद में दवाइयों को लापरवाही का मामला सामने आया है. मामला बलियापुर प्रखंड का है, जहां दवाइयां रखी रखी एक्सपायर हो गईं. इस लापरवाही को छिपाने के लिए उन दवाइयों को जला दी गई.

GOVERNMENT HOSPITAL IN BALLIAPUR
GOVERNMENT HOSPITAL IN BALLIAPUR

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 12:41 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 12:53 PM IST

धनबाद में एक्सपायर हो जा रही हैं सरकारी दवाइयां

धनबादः मरीज दवा के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचते हैं तो दवाइयों की कमी का रोना रोया जाता है. फिर मरीजों को दवा नहीं मिलने पर उन्हें मेडिकल स्टोर से खरीदना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर जिले में दवाइयां रखे रखे एक्सपायर हो जा रही हैं. यही नहीं दवाइयों के एक्सपायर होने के बाद उन्हें जलाकर लापरवाही का साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जाती है.

ताजा मामला बलियापुर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र सलपतरा का है, जहां कैल्शियम, गर्भ निरोधक गोली छाया टैबलेट समेत कई दवाइयां एक्सपायर हो गई हैं, ना तो इसकी जानकारी मेडिकल ऑफिसर को है और ना ही वहां पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को. केंद्र पर मौजूद एएनएम से इसकी जानकारी ली गई तो उनका जवाब था कि मुझे यहां आए हुए महज दो महीने ही हुए हैं. मुझे इसकी जानकारी नहीं है.

वहीं मामले को लेकर बलियापुर प्रभारी डॉक्टर राहुल कुमार से बात भी बात की गई. उन्होंने बताया कि यह दवाइयां कोरोना संक्रमण काल की हैं. दवा एक्सपायर होने को लेकर जांच टीम गठित कर दी गई है. चार सदस्यीय टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अब सवाल यह है कि जिन दवाओं को बीमार लोगों या जरूरतमंद को दिया जाना चाहिए था, वह आखिर एक्सपायर कैसे हो गई. वही दूसरी ओर बात करें तो लोग दवाइयों के लिए सरकारी अस्पतालों में लाइन में लगते हैं. अगर लोग यहां नहीं पहुंचते हैं तो वैसे अस्पतालों में यह दवाइयां वहां क्यों नहीं भेजी गई, जहां दवाओं की किल्लत है. यह लापरवाही नहीं तो आखिर क्या है.

Last Updated : Apr 26, 2024, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details