छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर एम्स हॉस्टल में मेडिकल छात्र ने आत्महत्या, दवा के ओवरडोज से मौत की आशंका - Suicide IN RAIPUR AIIMS - SUICIDE IN RAIPUR AIIMS

रायपुर एम्स के हॉस्टल में एक मेडिकल स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है. मृतक रंजीत भोयार ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था. पुलिस ने दवाओं के ओवरडोज की वजह से मौत की आशंका जताई है. अमानाका थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है.

SUICIDE IN RAIPUR AIIMS
रायपुर एम्स में मेडिकल छात्र ने आत्महत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 6:27 PM IST

रायपुर : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर (एम्स) के हॉस्टल में एक एक 25 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट ने आत्महत्या कर लिया है. मृतक का नाम रंजीत भोयार है, जो एमबीबीएस पीजी इंटर्न था. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को लगता है कि उसने दवाओं का ओवरडोज ले लिया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है.

हॉस्टल के कमरे में मृत मिला युवक : पुलिस के मुताबिक, मृतक रंजीत भोयार ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था. भोयार के दोस्तों ने मंगलवार को उसका दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब उसने गेट नहीं खोला तो दोस्तों ने गेट तोड़ दिया. जब वे अंदर पहुंचे तो रंजीत कमरे में बेहोश मिला. उन्होंने तुरंत हॉस्टल वार्डन को सूचित किया. जब डॉक्टरों ने उसकी जांच की, तो वह मृत पाया गया. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

अवसाद का इलाज करा रहा था रंजीत : अमानाका पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भोयार का अवसाद का इलाज चल रहा था, क्योंकि उसने पिछले साल से अपनी पीजी इंटर्नशिप पूरी नहीं की थी.

दवाइयों के ओवरडोज लेने की आशंका : शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को लगता है कि उन्होंने दवाइयों का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया था, शायद इसी वजह से उसकी मौत हुई है. लेकिन मौत का सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पता चलेगा. अमानाका थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है.

बेरला के डीसीबी बैंक में किसान से धोखाधड़ी, खाते से 1.40 लाख पार, आरोपों के घेरे में पूर्व बैंक मैनेजर - BEMETARA BANK FRAUD
पूर्व सीएम के गढ़ में 'मंत्री' की हत्या,जानिए क्यों रची गई साजिश, पुलिस के हाथ अब तक खाली - Durg massacre
कवर्धा में जुआरी बेटे से तंग आकर मां बाप ने की हत्या, दोनों गिरफ्तार - KAWARDHA MURDER CASE

ABOUT THE AUTHOR

...view details