राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर IIT के बाद अब राजस्थान के इन दो मेडिकल कॉलेजों में होगी हिंदी में पढ़ाई - MBBS In Hindi - MBBS IN HINDI

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देश के बाद अब राज्य के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा ​के विद्यार्थियों को हिंदी माध्यम में भी अध्ययन के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर व बाड़मेर मेडिकल कॉलेज से इसका शुभारंभ किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 7:48 AM IST

जोधपुर.हाल ही में आईआईटी जोधपुर ने नए सत्र से छात्रों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में करने का विकल्प दिया था. अब डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के भावी डॉक्टर्स एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में भी कर सकेंगे. राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत पाठ्यक्रम में परिवर्तित करते हुए एमबीबीएस स्टूडेंट्स को हिंदी माध्यम से भी पढ़ाई करने का विकल्प दिया गया हैं इसकी शुरुआत राज्य सरकार ने मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के जोधपुर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज व बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में सत्र 2024-25 से की है. कुलपति डॉ. एम के आसेरी ने बताया कि सरकार के फैसले को लागू किया जाएगा.

दरअसल सरकार ने इस बार बजट में इसकी घोषणा की थी जिसके तहत मेडिकल कॉलेज के छात्रों को शुरू होने वाले नए सत्र में यह विकल्प दिया गया है. पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर एवं बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में यह लागू किया जाएगा. इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा.

पढ़ें: अब हिंदी में मिलेगी आयुर्विज्ञान की शिक्षा, राजस्थान के इन दो मेडिकल कॉलेजों से हुई शुरुआत - Medical Education In Hindi

नई शिक्षा नीति में है मातृ भाषा में शिक्षा का प्रावधान : देश की नई शिक्षा नीति में मातृ भाषा में एमबीबीएस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की सिफारिश की गई है. इसके तहत देश में सबसे पहले जुलाई में जोधपुर आईआईटी में बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिंदी में भी करवाने की घोषणा की थी. अब प्रदेश के चिक्तिसा शिक्षा विभाग ने हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई भी जोधपुर के डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से शुरू करने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: IIT जोधपुर में हिंदी में भी होगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, इसी सत्र से लागू, बना देश का पहला संस्थान - IIT Jodhpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details