रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नेजाम नगर में रहने वाले एजी ऑफिस में सीनियर ऑडिट ऑफिसर से पद से रिटायर हुए हाजी मोइनुद्दीन अंसारी के घर में चोरी की वारदात को एसी मैकेनिकों के द्वारा अंजाम दिया गया था. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने चोरी के गहने भी बरामद किए हैं.
रांची के सीनियर एसपी चन्दन सिन्हा ने बताया कि आठ मार्च को हिंदपीढ़ी में हुए चोरी कांड का खुलासा करते हुए कांड में शामिल दो अपराधियों मो आदिल और फैशल आलम को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी के अनुसार डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय के नेतृव में कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम बनाया गया था. टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल इनपुट के आधार पर न सिर्फ कांड में शामिल पांच चोरों में से दो को गिरफ्तार किया है बल्कि चोरी के अधिकांश गहने और नगद बरामद भी कर लिया है.
एसी बनाने के बहाने किया रेकी
गिरफ्तार मोहम्मद आदिल और फैशल आलम दोनों ही एसी मिस्त्री का काम करते हैं. हाजी मोइनुद्दीन अंसारी ने दोनों को कुछ दिन पहले ही खराब एसी को ठीक करवाने के लिए अपने घर बुलाया था. उसी दौरान दोनों ने पूरे घर की रेकी की और आठ मार्च को जब सभी लोग घर से बाहर थे तब चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला.
आठ मार्च को हुई थी चोरी
आठ मार्च की रात करीब दो से तीन बजे के करीब हाजी मोइनुद्दीन अंसारी के हिंदपीढ़ी नेजाम नगर स्थित घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लगभग 40 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली थी. इस वारदात को चोरों ने उस समय अंजाम दिया था, जब मोइनुद्दीन घर बंद कर परिवार के साथ मिट्टी मंजिल में शामिल होने के लिए चक्रधरपुर गए थे. 9 मार्च को की सुबह पड़ोसियों से घर का ताला टूटने की खबर हाजी को मिली. जिसके बाद हाजी के बेटे थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें-