युवाओं को मौत के मुंह में ढकेलने वाला नशा एमडीएमए सप्लाई कर रहा था तस्कर, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा - drug smuggling
MDMA drug supplier caught : शहर में मुबई से एमडीएमए ड्रग्स लाकर सप्लाई करने वाले एक तस्कर को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है. आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में एमडीएमए ड्रग्स बरामद किया गया है.
युवाओं को मौत के मुंह में ढकेलने वाला नशा एमडीएमए सप्लाई कर रहा था तस्कर
इंदौर.युवाओं को मौत के मुंह में ढकेलने वाले खतरनाक ड्रग्स एमडीएमए (MDMA Drugs) के साथ शहर में एक तस्कर को पकड़ा गया है. क्राइम ब्रांच (Crime branch indore) की टीम ने जिस तस्कर को पकड़ा है वह मुंबई से इंदौर लाकर एमडीएमए ड्रग्स की सप्लाई करता था. आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर इसे खरीदने और बेचने वालों की कुंडली निकाली जा रही है.
तलाशी में निकला इतना एमडीएमए
इंदौर शहर में मादक पदार्थों की तस्करी और इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच टीम लगातार इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को शास्त्री ब्रिज के पास स्थित पत्थर गोदाम के पास दबिश दी. यहां एक संदिग्ध नजर आया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 42 ग्राम एमडीएमए (MDMA) बरामद किया गया.
मुंबई से खरीदा ड्रग्स, इंदौर में कई ग्राहक
पूछताछ पर तस्कर ने अपना नाम समीर शेख उर्फ मुजफ्फर, उम्र 30 वर्ष निवासी काजी की चाल मालवा मिल इंदौर बताया. मडीएमए (MDMA) ड्रग्स के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने बड़ी मात्रा में मुंबई से एमडी ड्रग्स लाकर टोकन के माध्यम से शहर में सप्लाई करना स्वीकारा है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. गैरतलब है कि अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियों के संबंध मे गोपनीय रूप से सूचना जुटाकर क्राइम ब्रांच लगातार कार्रवाई कर रहा है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑन ड्रग एब्यूज (National Institute on Drug Abuse) के मुताबिक एमडीएमए MDMA एक बेहद खतरनाक सिंथेटिक ड्रग है. यह दिमाग में भयंकर उत्तेजना और मतिभ्रम पैदा करता है. इसके इस्तेमाल के कुछ ही समय के अंदर व्यक्ति के शरीर में बेहद तेजी से ऐसे बदलाव होते हैं, जो सोचने समझने और चीजों को देखने का तरीका तक बदल देते हैं. इसका सेवन करने वाले अक्सर पागल हो जाते हैं या उनकी जल्द मृत्यु हो जाती है.