फतेहपुर: एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय सोथरापुर के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. यहां के बच्चों ने शिकायत की थी कि उन्हें स्कूल में दूध, फल कभी मिला ही नहीं. लगातार दो दिन एमडीएम नहीं बना. शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद गुरुवार को सब्जी-रोटी की जगह तहरी देने का भी आरोप लगा है. इस मामले की जांच के बाद आरोपी प्रधानाचार्य को बीएसए ने सोमवार को निलंबित कर दिया.
छात्रों ने लगाया था गंभीर आरोपः जानकारी के मुताबिक कंपोजिट जनपद के विद्यालय सोथरापुर में 17 साल से तैनात प्रधानाध्यापक ज्ञानेश प्रताप सिंह पर स्कूल के छात्रों ने एमडीएम वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. छात्रों का आरोप था कि उन्हें दूध, फल कभी नहीं मिला. एमडीएम में सिर्फ तहरी मिलती है. बीते दो दिन बच्चों को एमडीएम में खाना नहीं मिला. रसोइयों ने भी किचन में राशन के साथ तेल मसाला न होने की बात बताई थी. यह भी आरोप था, कि एमडीएम खाते से सितंबर व अक्टूबर माह में करीब दो लाख रुपए निकाले गए हैं.