उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MDM में गड़बड़ी के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित, छात्रों ने की थी दूध-फल कभी न मिलने की शिकायत - MDM SCAM

फतेहपुर बीएसए ने जांच के बाद की कार्रवाई. शिकायत के बावजूद सब्जी-रोटी की जगह तहरी देने का भी आरोप.

Etv Bharat
मीड डे मील में घोटाला (pic credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 1:48 PM IST

फतेहपुर: एमडीएम में गड़बड़ी की शिकायत पर बीएसए ने कंपोजिट विद्यालय सोथरापुर के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है. यहां के बच्चों ने शिकायत की थी कि उन्हें स्कूल में दूध, फल कभी मिला ही नहीं. लगातार दो दिन एमडीएम नहीं बना. शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद गुरुवार को सब्जी-रोटी की जगह तहरी देने का भी आरोप लगा है. इस मामले की जांच के बाद आरोपी प्रधानाचार्य को बीएसए ने सोमवार को निलंबित कर दिया.

छात्रों ने लगाया था गंभीर आरोपः जानकारी के मुताबिक कंपोजिट जनपद के विद्यालय सोथरापुर में 17 साल से तैनात प्रधानाध्यापक ज्ञानेश प्रताप सिंह पर स्कूल के छात्रों ने एमडीएम वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. छात्रों का आरोप था कि उन्हें दूध, फल कभी नहीं मिला. एमडीएम में सिर्फ तहरी मिलती है. बीते दो दिन बच्चों को एमडीएम में खाना नहीं मिला. रसोइयों ने भी किचन में राशन के साथ तेल मसाला न होने की बात बताई थी. यह भी आरोप था, कि एमडीएम खाते से सितंबर व अक्टूबर माह में करीब दो लाख रुपए निकाले गए हैं.

रसोइयों और सहायक अध्यापक ने दी जानकारी (video credit- Etv Bharat)

इसे भी पढ़ें -यूपी में स्कूल के बच्चों से उठवायीं राशन की बोरियां, हेडमास्टर से BEO ने मांगा स्पष्टीकरण - KUSHINAGAR NEWS

बीईओ ने की थी मामले की जांचःइस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीईओ रजनीश श्रीवास्तव ने जांच कर बीएसए को रिपोर्ट सौंपी थी. बीएसए ने प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था. इसके बाद भी गुरुवार को सब्जी रोटी की जगह बच्चों को तहरी दिए जाने का आरोप सामने आया. इस पर बीएसए ने आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया. इस बारे में बीएसए भारती त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल में एमडीएम नहीं बनवाने के आरोप में कंपोजिट विद्यालय सोथरापुर के प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें -यूपी के 2 करोड़ स्कूली बच्चों की मौज; प्रदेश भर के बेसिक विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टियां - FIROZABAD NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details