नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के रघुवीर नगर में मंगलवार को एमसीडी (Municipal Corporation of Delhi) ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. कार्रवाई विशेष रूप से उन स्थानों पर केंद्रित थी, जहां लोगों ने अपने घरों या दुकानों के आगे अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा था. एमसीडी के बुलडोजर ने यहां पर लगभग दो दर्जन से अधिक प्रॉपर्टी के आगे से अतिक्रमण को हटाया है, जिसमें सीमेंट के चबूतरे, सीढ़ियां और शेड शामिल थे.
त्योहारों के बीच अतिक्रमण के खिलाफ सक्रियता:इस कार्रवाई का समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण था, क्योंकि त्योहारों का मौसम चल रहा है. इस दौरान रघुवीर नगर में स्थित दुकानदारों और निवासियों ने अपने-अपने स्थान के सामने रखे उपकरण और संरचनाएं हटाना शुरू कर दिया. कुछ लोग तो एमसीडी के बुलडोजर के आने से पहले ही खुद ही अपने अतिक्रमण को तोड़ने में जुट गए. यह दृश्य स्थानीय लोगों में अतिक्रमण के प्रति जागरुकता को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें-देवली इलाके में चला एमसीडी का बुलडोजर, रोड से हटाया गया अतिक्रमण