दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ढाई साल बाद हुई MCD शाहदरा नार्थ जोन की पहली बैठक, डेंगू और मलेरिया के मामलों पर पार्षदों का गुस्सा फूटा - MCD Shahdara North Zone MEETING - MCD SHAHDARA NORTH ZONE MEETING

Shahdara North Zone Committee meeting: ढाई साल बाद दिल्ली नगर निगम शाहदरा नार्थ जोन की पहली बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने की. इस दौरान पार्षदों ने डेंगू और मलेरिया आदि मामलों से चेयरमैन को अवगत कराया.

MCD शाहदरा नार्थ जोन की पहली बैठक
MCD शाहदरा नार्थ जोन की पहली बैठक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 19, 2024, 10:32 PM IST

MCD शाहदरा नार्थ जोन की पहली बैठक, (ETV BHARAT)

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय में चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने जोन कमेटी की बैठक की. इस दौरान सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में मच्छरों की दवाई, स्ट्रील लाइटें, पार्क, अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, बिना नक़्शा पास कराए इमारतें, अवैध मीट की दुकानें और कूड़े की समस्याओं के बारे में चेयरमैन और उपायुक्त को अवगत कराया. चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन समस्याओं को हल कर लिया जाएगा.

चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि लगभग ढाई साल के बाद चेयरमैन की उपस्थित में प्रथम जोन बैठक की शुरुआत की गई. साथ ही वार्डों में जो भी कमी है, उन कमियों को जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. चेयरमैन गुप्ता के कहा कि शाहदरा उत्तरी जोन को प्रथम स्थान बनाने के लिए बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि उत्तर प्रदेश की सीमा से जोन कार्यालय सटा हुआ है. उपायुक्त समेत सभी पार्षदों को बेहद ही मेहनत कर शाहदरा उत्तरी जोन को प्रथम बनाना है. चेयरमैन ने बताया कि लगभग 245 ई रिक्शा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि सभी वार्डों में ई रिक्शाओं की तैनाती की जाएगी.

जोन बैठक में सभी पार्षदों ने चेयरमैन प्रमोद गुप्ता और उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री को अपने-अपने वार्डों की समस्याओं से अवगत कराया. सभी पार्षदों ने स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग के उप अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया. पार्षदों ने कहा कि दलाल द्वारा लोगों से पैसे लेकर जन्म, मृत्यु प्रणाम पत्र बनाए जा रहे हैं. दलालों द्वारा लोगों के फ़र्ज़ी तरीके प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं. उन्होंने दलालाओं समेत स्वास्थ्य विभाग के उपअधिकारी पर कार्यवाई करने की मांग की.

भजनपुरा वार्ड की निगम पार्षद रेखा रानी ने चेयरमैन और उपायुक्त को समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि एक दो दिन पहले गोकलपुर ड्रोन में गिरने से एक युवक की मौत हो गई, साथ ही करावल नगर, दयालपुर, गोकलपुरी भी भजनपुरा ड्रोन से जुड़ा हुआ है. गोकलपुर ड्रोन के दोनों तरफ की दीवारें बहुत ही छोटी हो चुकी है, इससे हादसे होने की संभावना बनी हुई है.

करावल नगर से निगम पार्षद सत्यपाल सिंह ने बताया कि उनके वार्ड में मछलियों और मीट, मास की अनेकों अवैध दुकानें खुली है. निगम अधिकारियों कि सह पर अवैध दुकानें चल रही है, जल्द से जल्द इन दुकानों के लाइसेंस की जाँच कर कार्यवाई की जाए.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details