नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम में मनोनीत पार्षदों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर के बाद आज बुधवार को पहली बार दिल्ली नगर निगम की बैठक है. बैठक एमसीडी मुख्यालय में दोपहर 2:00 बजे होगी. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जलभराव से लेकर नालों में गिरने से लोगों की हो रही मौतों और शहर में साफ-सफाई को लेकर पक्ष विपक्ष के पार्षद हंगामा कर सकते हैं.
वहीं स्थायी समिति और वार्ड कमेटियों के गठन की मांग को लेकर भी भाजपा हंगामा कर सकती है. साथ ही दो पार्षदों की सदस्यता पर फैसला होना है. बता दें कि, बीते एक साल से निगम सदन की बैठक हंगामे के कारण नहीं चल पा रही है.
बैठक में इन प्रस्तावों पर चर्चा होनी है
इस बैठक में तकरीबन बारह प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. जिसमें प्रमुख रूप से इंद्रपुरी नारायण विहार को जोड़ने वाले इंद्रपुरी हाल्ट रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए अतिरिक्त भूमि का आवंटन, द्वारका इलाके में एक ड्रेन के निर्माण की मंजूरी, दिल्ली नगर निगम के उद्यान विभाग में माली की आपूर्ति के लिए एजेंसी का भी विनियोजन, दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम लगाने की स्वीकृति देना के साथ गैर सरकारी संस्थाओं को अनुदान राशि दिए जाने के लिए बजट की व्यवस्था करने के संबंध में प्रस्ताव शामिल है.
यह भी पढ़ें- 'कचरा निपटान के मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं मेयर...,' एमसीडी कमिश्नर ने लगाया आरोप
इसके अलावा एक प्रस्ताव दिल्ली नगर निगम के 6 मैकेनिकल रोड स्वीपर मशीन और एक पानी के टैंकर के रखरखाव के लिए एजेंसी की स्वीकृति शामिल है. इस प्रस्ताव का भी विपक्ष विरोध कर सकती है क्योंकि इस प्रस्ताव में 8 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होने का अनुमान है. ऐसे में बिना अस्थाई समिति के स्वीकृति के 5 करोड़ से ज्यादा की राशि की स्वीकृति नहीं दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने MCD कमिश्नर से पूछा- क्या घोघा डेयरी में अमूल, मदर डेयरी का मिल्क कलेक्शन सेंटर स्थापित हो सकता है?