नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खीची ने जीत हासिल की है. इससे पहले कांग्रेस ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. भाजपा और आप सांसदों ने मतदान किया. भाजपा के सातों सांसदों रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सेहरावत, बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मतदान किया.
उधर वोटिंग प्रक्रिया के बीच कांग्रेस को झटका लगा. दरअसल, वोटिंग के बहिष्कार से नाराज कांग्रेस पार्षद सबिला बेगम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे में सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता मोहम्मद खुशनुद ने कहा कि कांग्रेस का आदेश है कि 14 नवंबर को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में एमसीडी हाउस में वोट नहीं करना है और इलेक्शन से वॉकआउट करना है. इससे सीधा फायदा भाजपा को होगा, जैसा कि कुछ दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य के चुनाव में हुआ था. इसमें भाजपा का उम्मीदवार की जीत हुई थी. मैं मोहम्मद खुशनूद और मेरी पत्नी सबीला बेगम जो कि अभी मुस्तफाबाद वार्ड नं. 243 से निगम पार्षद हैं, कांग्रेस पार्टी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं. पार्षद सबीला बेगम ने भी मतदान किया.
जनता का झेला आक्रोश:पत्र में आगे लिखा है कि, पिछले मेयर चुनाव में भी पार्टी के आदेश पर हमने वॉकआऊट किया था. इसके चलते हमने वार्ड में जनता का आक्रोश झेला था. फिलहाल उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की कोई बात नहीं कही है.