दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नगर निगम में आप की जीत, महेश कुमार बने दिल्ली के नए मेयर - MCD MAYOR DEPUTY MAYOR ELECTION

- कांग्रेस पार्षद सबिला बेगम ने पार्टी से दिया इस्तीफा. - भाजपा और आप सांसदों ने भी किया मतदान.

एमसीडी मेयर चुनाव 2024
एमसीडी मेयर चुनाव 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 3:48 PM IST

Updated : Nov 14, 2024, 7:15 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खीची ने जीत हासिल की है. इससे पहले कांग्रेस ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार कर दिया था. भाजपा और आप सांसदों ने मतदान किया. भाजपा के सातों सांसदों रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सेहरावत, बांसुरी स्वराज, योगेंद्र चंदोलिया, प्रवीण खंडेलवाल, मनोज तिवारी व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मतदान किया.

उधर वोटिंग प्रक्रिया के बीच कांग्रेस को झटका लगा. दरअसल, वोटिंग के बहिष्कार से नाराज कांग्रेस पार्षद सबिला बेगम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे में सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता मोहम्मद खुशनुद ने कहा कि कांग्रेस का आदेश है कि 14 नवंबर को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में एमसीडी हाउस में वोट नहीं करना है और इलेक्शन से वॉकआउट करना है. इससे सीधा फायदा भाजपा को होगा, जैसा कि कुछ दिन पहले स्टैंडिंग कमेटी के एक सदस्य के चुनाव में हुआ था. इसमें भाजपा का उम्मीदवार की जीत हुई थी. मैं मोहम्मद खुशनूद और मेरी पत्नी सबीला बेगम जो कि अभी मुस्तफाबाद वार्ड नं. 243 से निगम पार्षद हैं, कांग्रेस पार्टी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हैं. पार्षद सबीला बेगम ने भी मतदान किया.

चुनाव के लिए वोटिंग जा (ETV Bharat)

जनता का झेला आक्रोश:पत्र में आगे लिखा है कि, पिछले मेयर चुनाव में भी पार्टी के आदेश पर हमने वॉकआऊट किया था. इसके चलते हमने वार्ड में जनता का आक्रोश झेला था. फिलहाल उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की कोई बात नहीं कही है.

आप-भाजपा आमने सामने:गौरतलब है कि इस चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कल ही कर दी गई थी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर गौतमपुरी वार्ड से भाजपा पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था. इस बार मेयर का पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व था.

यह भी पढ़ें-दिल्ली सरकार एमसीडी कर्मचारियों के लाभ के लिए कोई स्कीम लेकर नहीं आई: बांसुरी स्वराज का आरोप

यह भी पढ़ें-दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD पार्षदों के लिए फंड 15 करोड़ करने की मांग पर सुनवाई से किया इनकार

Last Updated : Nov 14, 2024, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details