नई दिल्ली:दिल्ली के आदर्श नगर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची एमसीडी की टीम के साथ एहतियात के तौर पर तीन जिले की पुलिस मौजूद रही. नाले पर बने अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश दिखा. स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ खुलकर अपनी नाराजगी जताई.
राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में शनिवार को उस समय तनाव का माहौल बन गया जब आदर्श नगर में एमसीडी की टीम नाले पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. एमसीडी का दस्ता सुबह तड़के ही पूरे दल बल के साथ अवैध निर्माण के खिलाफ तोड़फोड़ करने पहुंचा था. इस दौरान मौके पर कोई हिंसक घटना न हो उसको ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई के दौरान तीन जिलों की पुलिस टीम भी मौजूद रही.
आदर्श नगर इलाके में नाले पर बने अतिक्रमण को हटाने के दौरान दिखा भारी आक्रोश, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती - adarsh nagar encroachment demolish - ADARSH NAGAR ENCROACHMENT DEMOLISH
adarsh nagar encroachment demolish : दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में अवैध निर्माण के खिलाफ एमसीडी की टीम ने शनिवार को कार्रवाई की. इस दौरान नाले पर बने अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश का माहौल दिखा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए यहां तीन जिलों की पुलिस टीमों को तैनात किया गया था.
Published : Jul 6, 2024, 7:52 PM IST
एमसीडी की इस कार्रवाई के बाद कई लोगों का रोजगार का जरिया भी छीन गया, इस दौरान कई लोगों की अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया. एमसीडी की टीम ने वहां अवैध बने हर इकाई को ध्वस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें :मेयर ने मंत्री आतिशी के साथ तिलक ब्रिज नाले का किया निरीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार काफी दिनों से आदर्श नगर के नाले पर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण था. एमसीडी ने इसे अवैध बताते हुए इसके खिलाफ कार्रवाई की, और इस जगह को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. बताया जा रहा है कि अवैध निर्माण करीब पांच साल पुराना था.
ये भी पढ़ें :मंगोलपुरी में धार्मिक स्थल के पास अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही के बाद माहौल सामान्य