नई दिल्ली:दिल्ली नगर निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और इसकी रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस-2024 मनाया. इस मौके पर जन स्वास्थ्य विभाग के सभी 12 जोनों ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस को मनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं.
एमसीडी के सेंट्रल जोन ने एब्सोल्यूट ह्यूमन केयर फाउंडेशन (एएचसीएफ) और इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटीडी) के सहयोग से वेक्टर नियंत्रण उपायों के लिए समुदाय की भूमिका पर चर्चा की और डेंगू नियंत्रण में राष्ट्रीय परिदृश्य और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी.
कार्यक्रम में दिल्ली की स्वास्थ्य इकाइयों के 150 से अधिक विशेषज्ञों, एमसीडी स्वास्थ्य इकाइयों के चिकित्सा अधिकारियों, अस्पतालों के नोडल डॉक्टर शामिल हुए. इस मौके पर मच्छर प्रजनन के संबंध में और अन्य आईईसी गतिविधियों पर एक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई.
निगम अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के अन्य जोनों में भी वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं. मच्छरों के प्रजनन के लिए 708 स्कूलों की जांच की गई है और 145 स्कूल असेंबली में बैठकें और पोस्टर प्रतियोगिताएं हुई हैं. एमसीडी के 12 जोनों में 510 आरडब्ल्यूए/एनजीओ बैठकें/मार्केट एसोसिएशन बैठकें की गई हैं.