नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में एक फिर बुधवार को प्रशासनिक दस्ता पूरे दलबल के साथ तोड़फोड़ की कार्यवाही के लिए पहुंचा. इस दौरान सालों पुराने एक मंदिर पर भी एमसीडी प्रशासन ने अपना पीला पंजा चलाया है. हालांकि, इस दौरान कोई तनावपूर्ण स्थिति ना बने इसको ध्यान में रखते हुए एहतियातन भारी पुलिसबल तैनात रहा.
दरअसल, मंगोलपुरी इलाके के एक मंदिर के आसपास अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा. वहीं, इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ तमाम हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए और मंदिर के आसपास इस तोड़फोड़ के खिलाफ नाराजगी जाहिर करने लगे. ऐसी स्थिति में प्रशासन अतिक्रमण का थोड़ा सा हिस्सा ही हटा पाया और प्रशासनिक दल को अपना बुलडोजर लेकर वापस लौटना पड़ा.