नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली मेंदिल्ली नगर निगम ने अपने अधिकार क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज और धार्मिक झंडों के उचित गरिमापूर्ण निपटान के लिए अपने 12 क्षेत्रों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है. इससे पहले एमसीडी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 24 जनवरी को राजधानी के सड़कों और बजारों में लगे भगवान राम और हनुमान की तस्वीरों वाले झंडों और बैनरों को हटाने का निर्देश दिया था.
राष्ट्रीय ध्वज और धार्मिक झंडों के निपटान के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति - गणतंत्र दिवस समारोह
MCD Appoints Nodal Officers: दिल्ली नगर निगम ने राष्ट्रीय ध्वज और धार्मिक झंडों के उचित गरिमापूर्ण निपटान के लिए अपने 12 क्षेत्रों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है.
Published : Jan 25, 2024, 8:38 PM IST
निगम अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी ने नजफगढ़ जोन में 22, सिटी एसपी जोन में 14, साउथ जोन में 24, नरेला जोन में 16, केशवपुरम जोन में 15, वेस्ट जोन में 25, सिविल लाइंस जोन में 15, शाहदरा नॉर्थ जोन में 35, रोहिणी जोन में 23, सेंट्रल ज़ोन में 26, क़रोल बाग ज़ोन में 13 और शाहदरा दक्षिणी जोन में 27 नोडल अधिकारी राष्ट्रीय एवं धार्मिक झंडों के उचित गरिमापूर्ण निस्तारण के लिए नियुक्त किए हैं. इसके अलावा, नागरिक राष्ट्रीय और धार्मिक झंडों के उचित निपटान के लिए केंद्रीय दूरभाष नंबर 155305 व एमसीडी 311 ऐप पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
- ये भी पढ़ें:MCD, NDMC ने बाजार संघों को भगवान राम और हनुमान जी की तस्वीरों वाला झंडा हटाने का दिया निर्देश
बाजारों, आवासीय क्षेत्रों और धार्मिक स्थानों पर इन समारोहों के आयोजन के लिए धार्मिक ध्वज और राष्ट्रीय ध्वज का उपयोग किया जा रहा है. राष्ट्रीय ध्वज धार्मिक झंडों के अनादर से बचने के लिए एमसीडी ने नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. साथ ही एमसीडी ने सभी आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, संस्थानों और बड़े पैमाने पर जनता से अनुरोध किया. एमसीडी ने लोगों से धार्मिक ध्वज और राष्ट्रीय ध्वज को अपने-अपने क्षेत्रों के सफ़ाई निरीक्षक कार्यालयों व चिन्हित स्थानों पर जमा करने को कहा.