धनबाद:लोकसभा के लिए नामांकन के साथ ही बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में जुट गए हैं. धनबाद लोकसभा के लिए अब तक 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. भाजपा के ढुल्लू महतो, कांग्रेस की अनुपमा सिंह, वामपंथी मासस पार्टी के जगदीश रवानी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के दीपक कुमार दास, निर्दलीय प्रेम प्रकाश पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.
इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया है. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए सीएम चंपाई सोरेन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने चुनावी सभा को संबोधित कर जनता से वोट देने की अपील की है.
वामपंथी मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक आनंद महतो समेत अन्य लोगों ने जनता से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की है.
धनबाद की जनता किसे अपना सांसद चुनेगी यह तो चार जून को ही पता चलेगा. लेकिन राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के लिए बड़े नेता मोर्चा संभाले हुए हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अपने दम पर चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं.
पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि स्टार प्रचारक एक दिन आते हैं. लेकिन जनता स्थानीय मुद्दों पर अपना सांसद चुनती है. कांग्रेस प्रत्याशी अनुभवहीन हैं. अल्पसंख्यक व आदिवासी वोट उनके पक्ष में हैं.