झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी और कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में वामपंथी, धनबाद के कांग्रेस प्रत्याशी को बताया अनुभवहीन, कहा- भाजपा का कार्यकाल विकास विरोधी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

MCC challenged BJP and Congress. भाजपा और कांग्रेस के साथ वामपंथी भी चुनावी मैदान में हैं. धनबाद सीट से मासस चुनाव लड़ रहा है. मासस की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी को अनुभवहीन बताया गया है. वहीं भाजपा के लिए उनका कहना है कि भाजपा का दस साल का कार्यकाल विकास विरोधी रहा है.

MCC challenged BJP and Congress
MCC challenged BJP and Congress

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 2, 2024, 1:42 PM IST

बीजेपी और कांग्रेस के साथ चुनावी मैदान में वामपंथी

धनबाद:लोकसभा के लिए नामांकन के साथ ही बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने में जुट गए हैं. धनबाद लोकसभा के लिए अब तक 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. भाजपा के ढुल्लू महतो, कांग्रेस की अनुपमा सिंह, वामपंथी मासस पार्टी के जगदीश रवानी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के दीपक कुमार दास, निर्दलीय प्रेम प्रकाश पासवान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया है. कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह के लिए सीएम चंपाई सोरेन, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने चुनावी सभा को संबोधित कर जनता से वोट देने की अपील की है.

वामपंथी मासस प्रत्याशी जगदीश रवानी के पक्ष में निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व विधायक आनंद महतो समेत अन्य लोगों ने जनता से अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की है.

धनबाद की जनता किसे अपना सांसद चुनेगी यह तो चार जून को ही पता चलेगा. लेकिन राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी के लिए बड़े नेता मोर्चा संभाले हुए हैं, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी अपने दम पर चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं.

पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि स्टार प्रचारक एक दिन आते हैं. लेकिन जनता स्थानीय मुद्दों पर अपना सांसद चुनती है. कांग्रेस प्रत्याशी अनुभवहीन हैं. अल्पसंख्यक व आदिवासी वोट उनके पक्ष में हैं.

वहीं मासस प्रत्याशी ने कहा कि इस बार जनता भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी को नहीं चुनेगी. महंगाई व रोजगार ही मुद्दा है. रोजी-रोटी के लिए जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देगी. यह दिवंगत पूर्व सांसद एके राय की 'एकला चलो' की नीति पर चलने वाली पार्टी है. इस बार जनता वामपंथी सोच के साथ है.

कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने कहा कि सभी दलों के लोग चुनाव लड़ रहे हैं. वे भी कांग्रेस से प्रत्याशी हैं. जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने किया नामांकन, कहा- श्रमिकों के लिए बेहतर कार्य कर सकें इसलिए मजदूर दिवस के दिन किया नॉमिनेशन - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो की जनसभा में शामिल हुए राजस्थान सीएम, कहा- इस बार पीएम मोदी को झारखंड से 13 फूल और एक फल करें भेंट - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, अपार समर्थन का किया दावा - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details