छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल, साफ सफाई का काम प्रभावित - MCB placement staff strike - MCB PLACEMENT STAFF STRIKE

MCB Placement Staff Strike मनेंद्रगढ़ नगर पालिका कार्यालय के पास सैंकड़ों कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से जिले भर में सफाई, पानी सहित विद्युत व्यवस्था ठप है. साफ सफाई का काम नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

MCB PLACEMENT STAFF ON STRIKE
प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 4:55 PM IST

मनेंद्रगढ़ में प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल (ETV Bharat)

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:नगर पालिका कार्यालय के पास प्लेसमेंट कर्मचारियों ने कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर हड़ताल शुरू कर दिया है. इससे कार्यालय के सभी कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गए हैं. कर्मचारियों की इस तीन दिवसीय हड़ताल में नगर निगम चिरमिरी, नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ और तीनों नगर पंचायतों के कर्मचारी शामिल हैं. यही कारण है कि इससे जिले भर की सफाई, जल और विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई है.

मनेंद्रगढ़ नगरपालिका कार्यालय में लटके ताले: प्लेसमेंट कर्मचारियों की इस हड़ताल को नियमित कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है. इससे सरगुजा संभाग के करीब 20 हजार कर्मचारियों ने कामकाज बंद कर दिया है. हड़ताल की वजह से नगर निगम और नगर पालिका कार्यालयों में ताले लटक रहे हैं. नागरिक अपने काम के लिए निराश होकर वापस लौट रहे हैं. हड़ताल के चलते पेयजल, साफ सफाई और अन्य विकास कार्यों पर बुरा असर पड़ा है.

कर्मचारियों की मांगों का मैं समर्थन करती हूं. एक साथ कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से काम ठप पड़ गया है. कर्मचारियों ने मुझे ज्ञापन सौंपकर तीन दिनों तक हड़ताल पर रहने की बात कही है. इनके हड़ताल से नगर की सेवाओं में भारी समस्या होगी: प्रभा पटेल, अध्यक्ष, मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका

कलेक्टर से बातचीत की तैयारी: मनेंद्रगढ़ नगरपालिकाअध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि नगर पालिका में कर्मचारियों की कमी होने के कारण स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. इस मुद्दे पर कलेक्टर से बातचीत करने की तैयारी कर ली है, ताकि जल्द ही कोई समाधान निकाला जा सके. साथ ही जनता को होने वाली परेशानी को कम किया जा सके. बता दें कि कर्मचारी अगले तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. इससे सफाई, जल आपूर्ति और अन्य आवश्यक सेवाओं में रुकावटें बनी रहेगी.

कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस, महासमुंद में डॉक्टरों का बंद, अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा रही चालू - Doctors nationwide strike
दंतेवाड़ा में ठेकेदार संघ की हड़ताल, पीएचई विभाग पर लगाया भुगतान नहीं करने का आरोप - Dantewada Protest
कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस, बस्तर में चिकित्सकों का बंद, अस्पतालों में लटका ताला - Kolkata doctor rape murder case
Last Updated : Sep 19, 2024, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details